Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल ल

White शीर्षक - अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में
-----------------------------------------------------------------
अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में।
वादें तो बहुत कर लेते हैं, बात बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।।

चंचल बहुत ये होते हैं, छोर नहीं इनकी बातों का।
यकीन तो ये दिला देते हैं, सोच बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।।

होते हैं गम्भीर बहुत ये, दर्द किसी दिल का सुनकर।
अश्क दिखाते हैं आँखों में, नजर बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे----------------------।।

अपनी अमीरी को ये छुपाने, लेते हैं गरीबों का सहारा।
सोते हैं कुछ पल ये जमीं पर, सेज बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।।

साथ रहेंगे कुछ दिन तो ये, थोड़ी मदद भी ये करेंगे।
हाथ जोड़कर दुहा करेंगे, दिल बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल
White शीर्षक - अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में
-----------------------------------------------------------------
अच्छे नहीं है लोग ऐसे, जो रूप बदल लेते हैं पल में।
वादें तो बहुत कर लेते हैं, बात बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।।

चंचल बहुत ये होते हैं, छोर नहीं इनकी बातों का।
यकीन तो ये दिला देते हैं, सोच बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।।

होते हैं गम्भीर बहुत ये, दर्द किसी दिल का सुनकर।
अश्क दिखाते हैं आँखों में, नजर बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे----------------------।।

अपनी अमीरी को ये छुपाने, लेते हैं गरीबों का सहारा।
सोते हैं कुछ पल ये जमीं पर, सेज बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे-----------------------।।

साथ रहेंगे कुछ दिन तो ये, थोड़ी मदद भी ये करेंगे।
हाथ जोड़कर दुहा करेंगे, दिल बदल लेते हैं पल में।।
अच्छे नहीं है लोग ऐसे---------------------।।





शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #गज़ल