Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - तेरा नाम रहेगा रोशन जय हिंद, जय भार

White शीर्षक - तेरा नाम रहेगा रोशन जय हिंद, जय भारत
-----------------------------------------------------------------------
तुझे हिन्द कहे या भारत, हर दिल करें तेरा स्वागत।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिंद, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत-------------------------।।

उत्तर में खड़ा हिमालय, सरहद पर देता है पहरा।
उत्तर से ही बहती है, मॉं गंगा की जलधारा।।
कश्मीर में महके चमन तेरा, जिसको कहते हैं जन्नत।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।

दिल्ली में जो है लालकिला, लहराये तिरंगा उस पर।
वह याद है उन शहीदों की, कुर्बान हुए जो तुझ पर।।
अहसान हैं उनके हमपे बहुत, उन्हें नमन करें हम शत शत।।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।

जहाँ राम,कृष्ण, बुद्ध, महावीर, नानक ने जन्म लिया है।
तेरा बाल्मीकि, व्यास,माघ, भारवि ने गुणगान किया है।।
वसुधैव कुटुम्बकम मन्त्र तेरा, हर धर्म है तुमपे पल्लवित।।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #रचनाकार
White शीर्षक - तेरा नाम रहेगा रोशन जय हिंद, जय भारत
-----------------------------------------------------------------------
तुझे हिन्द कहे या भारत, हर दिल करें तेरा स्वागत।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिंद, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत-------------------------।।

उत्तर में खड़ा हिमालय, सरहद पर देता है पहरा।
उत्तर से ही बहती है, मॉं गंगा की जलधारा।।
कश्मीर में महके चमन तेरा, जिसको कहते हैं जन्नत।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।

दिल्ली में जो है लालकिला, लहराये तिरंगा उस पर।
वह याद है उन शहीदों की, कुर्बान हुए जो तुझ पर।।
अहसान हैं उनके हमपे बहुत, उन्हें नमन करें हम शत शत।।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।

जहाँ राम,कृष्ण, बुद्ध, महावीर, नानक ने जन्म लिया है।
तेरा बाल्मीकि, व्यास,माघ, भारवि ने गुणगान किया है।।
वसुधैव कुटुम्बकम मन्त्र तेरा, हर धर्म है तुमपे पल्लवित।।
तेरा नाम रहेगा रोशन, जय हिन्द, जय भारत।।
तुझे हिन्द कहे या भारत---------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #रचनाकार
gurudeenverma5507

Gurudeen Verma

New Creator
streak icon40