Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा हुआ मैं बुरा हूं वरना मैने अच्छे लोगो को जीत

अच्छा हुआ मैं बुरा हूं
वरना मैने अच्छे लोगो को
जीते जी मरते देखा है

दूसरो के सम्मान के खातिर
खुद को उनकी नजरो में गिरते देखा है

खुद की खुशियों को मार
दूसरो की जरूरतें पूरी करते देखा है

दूसरो को दुखी देख
उनको रोते देखा है

बेबस होते , घूट घूट कर रोते
और ये सब सहते देखा है

अच्छा हुआ मैं बुरा हूं
मैने अच्छे लोगो को जीते जी मरते 
देखा है.....

©Sajan
  #अच्छे_लोग