Find the Best अच्छे_लोग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'जब हम दोनो #भाई एक #साथ #सड़क पर निकलते हे , तो लोग😦😱 #confused हो जाते है कि 👫दोस्ती 👨किस 👦से करे, एक 💪#Dadagiri करता है तो दूसरा 👦#Bhaigiri .......', मुझे अच्छे लगते है वो लोग जो मुझसे नफ़रत करते है क्योंकि अब हर कोई प्यार से देखेगा तो नज़र नहीं लग जाएगी मुझे..!, गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का हूनर रखता हुं, "गूलाम हूं अपने घर के संस्कारों का वरना मै भी लोगों को उनकी औकात दिखाने का, लोगों का काम है कहना शायरी,
parwaaz
एक अच्छे इंसान के मन भी बुरे खयाल आते हैँ लेकिन वो उन्हें कभी अपनाता नहीं आवेश में बह जाता नहीं वो उनसे लड़ता है मजबूती से खुद पर हावी नहीं होने देता. पर शायद इस संघर्ष में मिली कुछ चोटें रह जाती हैं उसके मन मस्तिष्क की देह पर जो उसे हैरान करती हैं परेसान करती हैं, फिर नजर आती हैं उसकी कुछ उदासियों में ©Rajeev R.K #अच्छे_लोग इंसान
#अच्छे_लोग इंसान
read moreGhumnam Gautam
मैंने कल एक भला काम किया था,इसपर अच्छे लोगों ने कहा मुझसे―"नहीं करना था।" ©Ghumnam Gautam #WoRasta #काम #अच्छे_लोग #नहीं #कल #ghumnamgautam
#WoRasta #काम #अच्छे_लोग #नहीं #कल #ghumnamgautam
read moreNITISH NISAR
#अच्छे_लोग_और_बहुत_अच्छे_लोग मैनें उसे इतना पढ़ा कि उसने मुझे जिन्दगी में बेसुमार कर दिया धड़कनें इतनी बड़ी मेरे दिल-ए-नादान की, कि तंग आकर मैनें उन्हें दिल से बहार कर दिया लोग समझते हैं कि इक वक्त तक हूँ मै, पर उन से कहो मैनें खुदको बेहिसाब कर दिया कुछ अच्छे लोग थे और बहुत अच्छे लोग उन अच्छे लोगों ने ही मुझको खराब कर दिया ©NITISH NISAR #अच्छे_लोग
SAJAN
अच्छा हुआ मैं बुरा हूं वरना मैने अच्छे लोगो को जीते जी मरते देखा है दूसरो के सम्मान के खातिर खुद को उनकी नजरो में गिरते देखा है खुद की खुशियों को मार दूसरो की जरूरतें पूरी करते देखा है दूसरो को दुखी देख उनको रोते देखा है बेबस होते , घूट घूट कर रोते और ये सब सहते देखा है अच्छा हुआ मैं बुरा हूं मैने अच्छे लोगो को जीते जी मरते देखा है..... ©Sajan #अच्छे_लोग
Puja Choudhary
लोग कहते हैं अच्छे लोगों को अच्छे लोग मिलते हैं फिर वही लोग कहते हैं अच्छे लोगों को ही बुरे लोग मिलते हैं उधर कुछ लोग कहते हैं बुरे लोगों को बुरे लोग मिलते हैं और वही लोग ये भी कहते हैं बुरे लोगों को कैसे अच्छे लोग मिलते हैं तो मिला जुलाकर धरती पर आए हो तो आप जैसे भी हो भातिं भातिं के लोग आपको मिलेंगे ही😀 #अच्छे_लोग #बुरेलोग #world #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqtales #fact
Neetish Patel
ना अपने से लगते हो ना ही पराए लगते हो पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो ना अल्फाजों का साज समझते हो ना ही मेरे जज्बात समझते हो फिर भी तुम अच्छे लगते हो हम डरते हैं तुमको खोने से क्या तुम भी वैसे डरते हो पर जैसे भी हो तुम अच्छे लगते हो #अच्छे_लोग #हमदोनों #जैसे_हो #यादों_के_पन्ने_से #yqbaba #yqhindi #yqdidi
जलते आंसू
वैर रखने वाले के बुरे वक्त में जो उनका बुरा नही सोचता वे अच्छे लोग होते है ।। ©जलते आंसू #अच्छे_लोग #इंसानियत #दिल_के_सच्चे #विचार #कोट्स #WorldOrganDonationDay
कवि मनोज कुमार मंजू
कोई आपका फायदा उठाए, तो दुखी न हों... क्योंकि... यह प्रमाणित करता है कि आप सच्चे और अच्छे लोगों में से एक हैं... ©कवि मनोज कुमार मंजू #फायदा #अच्छे_लोग #अवसरवादी #मौका #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #drowning
#फायदा #अच्छे_लोग #अवसरवादी #मौका #मनोज_कुमार_मंजू #मँजू #drowning
read moreएस पी "हुड्डन"
अच्छे लोगों से कभी फुर्सत में पूछना "हुड्डन" हमारे बुरा बन जाने में हाथ उनका तो नहीं। ✍️"हुड्डन"🙏 #अच्छे_लोग #handinhand
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited