मेरे पिता कहा करते थे, शब्द अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम नहीं है, ये सिर्फ 1% दर्शाता है, जो हम महसूस करते हैं। जब लिखने बैठता हूं तो शब्द कम पड़ जाते हैं, उपयुक्त शब्द नहीं मिल पाते। जब पढ़ता हूं तो लगता है, लेखक अपनी सारी भावनाओं को नहीं उकर पाया। वो बहुत कुछ कहना चाहता था, पर कह नहीं पाया। अगर शब्द मनुष्य को इतना सम्मोहित कर देता है तो अगर वो हृदय में उतर देख ले तो क्या होगा? शायद फिर वो इस दुनिया के लायक ना रहे.. या शायद वो अभिव्यक्ति का कोई बेहद सशक्त माध्यम ढूंढें। #words #wordsporn #wordswag