Nojoto: Largest Storytelling Platform

"पत्ते पर ठहरी बूँद ओस बनकर चमकती है, और वाष्प बनक

"पत्ते पर ठहरी बूँद ओस बनकर चमकती है,
और वाष्प बनकर शीघ्र उड़ भी जाती है।

पर सागर में गिरी बूँद ग़र सीपी में ठहरती है,
तो सच्चे मोती सी चमक जाती है।

अटूट विश्वास ही है ये उसका जो सागर में गिरती है,
और प्रेम की शीतलता से दमक जाती है।।"

©Anjali Singhal
  "पत्ते पर ठहरी बूँद ओस बनकर चमकती है,
और वाष्प बनकर शीघ्र उड़ भी जाती है।

पर सागर में गिरी बूँद ग़र सीपी में ठहरती है,
तो सच्चे मोती सी चमक जाती है।

अटूट विश्वास ही है ये उसका जो सागर में गिरती है,
और प्रेम की शीतलता से दमक जाती है।।"
anjalisinghal5635

Anjali Singhal

Bronze Star
New Creator
streak icon92

"पत्ते पर ठहरी बूँद ओस बनकर चमकती है, और वाष्प बनकर शीघ्र उड़ भी जाती है। पर सागर में गिरी बूँद ग़र सीपी में ठहरती है, तो सच्चे मोती सी चमक जाती है। अटूट विश्वास ही है ये उसका जो सागर में गिरती है, और प्रेम की शीतलता से दमक जाती है।।" #Poetry #Droplet #स्वरचितरचना #AnjaliSinghal

195 Views