White मैं सब कुछ कह भी दूँ अगर तुम सब कुछ जान भी लो अगर, कहो की फिर तुम अश्रु नहीं बहाओगे कहो की रात ढलेगी ,तो सो जाओगे कहो की फिर कोई गम नहीं होगा कहो की फिर सब कुछ सही होगा क्या बातें सब हल कर देंगी, क्या सब पीड़ाएं हर लेंगी हाँ कुछ देर तो मन बहलता है पर बातों से कुछ कब बदलता है सो कर्म करो जीवन जय होगा कर्म से ही भाग्य तय होगा ©Kavi Aditya Shukla #Like #Nojoto