Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं कभी तुमसे ये नहीं कहूंगी कि तुमसे मोहब्बत के

मैं कभी तुमसे ये नहीं कहूंगी कि
 तुमसे मोहब्बत के बदले मैं कुछ नहीं चाहूंगी।
मेरी चाहतों की सूचि बड़ी लंबी है,
मैं तुमसे बहुत कुछ चाहूंगी।
मैं चाहूंगी तुम्हारे चेहरे की खुशी
 तुम्हारे लबों की हंसी 
मुझे चाहिए अपने हाथ में तुम्हारा हाथ,
 मांगूंगी मैं उम्रभर का साथ
हां मैं बस तुम्हारी रहूंगी मगर 
तूझे मेरा कहने का हक भी मुझको मांगूंगी 
चाहूंगी तुमसे इतनी आज़ादी कि
 जहां मैं बेबाकी से अपने पंख फैला सकूंगी 
चाहूंगी एक कैद जिससे 
मुझे कभी रिहाई न चाहिए होगी 
चाहूंगी करीबी कि जहां तुम्हारा माथा चूमकर 
तुम्हारे सारे तनाव निगल जाऊंगी
तुम्हारी आंखों को चूमकर 
तुम्हारे सारे आंसू पी जाना चाहूंगी 
सुनो तुम्हारी जिंदगी के सारे दर्द में 
मैं बराबरी का हिस्सा भी मांगूंगी
हां मैं वो दूसरी इकलौती हकदार होना चाहूंगी 
तूझे अपनी गोद में सुलाने की 
मुझे चाहिए होगी तुम्हारी जिद्द, तुम्हारा जुनून भी 
मुझे तुम्हारा बनाने की 
चाहूंगी तुम्हारी हर मुमकिन कोशिश यूं ही उम्रभर
 मेरे साथ_साथ चलने की 
बनना चाहूंगी वो ख्याल जिसके एहसास से 
तुम शुकून के समंदर में डूब जाओगे 
मैं चाहूंगी तुम्हारी दिन भर की परेशानियां भी 
ताकि तुम रातों में चैन से सो सकोगे

©Anjuu थक गए न सुनते_सुनते 
कहा था मैंने "सूचि बड़ी लंबी है".....।।

#संदेश #महबूब #के #नाम 💓💓
मैं कभी तुमसे ये नहीं कहूंगी कि
 तुमसे मोहब्बत के बदले मैं कुछ नहीं चाहूंगी।
मेरी चाहतों की सूचि बड़ी लंबी है,
मैं तुमसे बहुत कुछ चाहूंगी।
मैं चाहूंगी तुम्हारे चेहरे की खुशी
 तुम्हारे लबों की हंसी 
मुझे चाहिए अपने हाथ में तुम्हारा हाथ,
 मांगूंगी मैं उम्रभर का साथ
हां मैं बस तुम्हारी रहूंगी मगर 
तूझे मेरा कहने का हक भी मुझको मांगूंगी 
चाहूंगी तुमसे इतनी आज़ादी कि
 जहां मैं बेबाकी से अपने पंख फैला सकूंगी 
चाहूंगी एक कैद जिससे 
मुझे कभी रिहाई न चाहिए होगी 
चाहूंगी करीबी कि जहां तुम्हारा माथा चूमकर 
तुम्हारे सारे तनाव निगल जाऊंगी
तुम्हारी आंखों को चूमकर 
तुम्हारे सारे आंसू पी जाना चाहूंगी 
सुनो तुम्हारी जिंदगी के सारे दर्द में 
मैं बराबरी का हिस्सा भी मांगूंगी
हां मैं वो दूसरी इकलौती हकदार होना चाहूंगी 
तूझे अपनी गोद में सुलाने की 
मुझे चाहिए होगी तुम्हारी जिद्द, तुम्हारा जुनून भी 
मुझे तुम्हारा बनाने की 
चाहूंगी तुम्हारी हर मुमकिन कोशिश यूं ही उम्रभर
 मेरे साथ_साथ चलने की 
बनना चाहूंगी वो ख्याल जिसके एहसास से 
तुम शुकून के समंदर में डूब जाओगे 
मैं चाहूंगी तुम्हारी दिन भर की परेशानियां भी 
ताकि तुम रातों में चैन से सो सकोगे

©Anjuu थक गए न सुनते_सुनते 
कहा था मैंने "सूचि बड़ी लंबी है".....।।

#संदेश #महबूब #के #नाम 💓💓
anjanirajanju4332

Anjuu

Bronze Star
New Creator