Nojoto: Largest Storytelling Platform

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो, जिंदगी की शिकायत ह

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya #पूछो
White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya #पूछो