Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaychaurasiya4909
  • 36Stories
  • 416Followers
  • 3.4KLove
    8.7KViews

Ajay Chaurasiya

engineer शायर

  • Popular
  • Latest
  • Video
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White मी चंद्र बघू ?, कि तुला बघू,
दोघे मात्र एकच,
चंद्र आकाश नेस्तो आणि तू सारी....

©Ajay Chaurasiya #sari_love
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

Unsplash जब मैं तन्हा होता हूं,
तो लिख लेता हूं,
लिखता हूं ग़ज़लें उस पर,
लिखता हूं कुछ कविताए जिंदगी पर,
लिखने से तन्हाई दूर तो नहीं होती,
सहारा हो जाता है शब्दों का,
जो मेरी तन्हाई को एक रूप देते है अल्फाजों का...

©Ajay Chaurasiya #likhna
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

मेरी तन्हाइयों के चार दोस्त है,
तीन दीवारें और एक खिड़की,
दीवारें आसरा देती है किसी के होने का,
खिड़की दिखाती है बाहर की दुनिया,
और समझती है तुम अकेले कहा हो ?
ये पेड़ है, पंछी है, हवा है, तुम हो,
जब दीवारों से बात करते करते थक जाता है मन,
तब खिड़की से कोई चिड़िया आवाज दे बुलाती है,
हवाएं गुनगुनाती है गीत कोई,
सूरज ढलते अलविदा कर रहा होता है मुझे,
कल फिर सुबह लौट आने के वादे के साथ,
रात यादों में सिमटने आती है,
चांद हंसता है देख मुझे,
एक दोस्त और है किताबें,
जो ले जाती है उनकी दुनिया दिखलाने मुझे,
मेरे यह दोस्त मेरी तन्हाई बांटते है,
मुझे अपना जानते है,
और कहते है अकेले कहा हो तुम ?

©Ajay Chaurasiya #Akele
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White मेरे पास एक तस्वीर है,
तस्वीर में एक दुनिया है,
उस दुनिया में तू है, तेरी यादें है,
जहां तू सिर्फ मेरा है,
पाने खोने के डर से बहुत दूर,
मेरे पास एक तस्वीर है,
तस्वीर में एक दुनिया है....

©Ajay Chaurasiya #तस्वीर
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White परिवर्तन क्या है ?
कली का फूल होना ? या फूल की माला ?
परिवर्तन बदलाव है प्रकृति का ?
या है वो खेल परस्तिथियो का,
नियति क्या है ?
सफर में रहना , या कही ठहर जाना ?
मंजिल की आस लगाए बैठे रहना,
या सतत कर्म को प्राथमिकता देना ?
पंचतत्व क्या है ?
जिनके जुड़ाव से निर्मिती ?
या अलगाव से मृत्यु ?
मृत्यु क्या है ?
अंत है किसी किस्से का ?
या प्रारंभ है किसी जीवन का ?
सत्य क्या है ?
परिवर्तन ? मृत्यु ? कर्म या नियति ?

©Ajay Chaurasiya #Satya
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

कुछ गम है ?
आओ बांट लेते है,
एक कप और चाय लेते है....

©Ajay Chaurasiya चाय
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White 
मेरे हिस्से में है अदाकारी तो अदाकारी ही सही,
अदाकारी भी हम सच्ची करते है,
नहीं मुक़्कदर में तुम हमारे,
फिर भी हम आप से ही इश्क करते है,
लड़ी जाए जंग दो तरफा,
तो बड़ी होती है,
एक तरफा ही सही लेकिन,
एक तरफा ही सच्ची मोहब्बत होती है,
तुम सौदागर हो,
मुनाफा ही देखोगे,
हम सब कुछ लुटा कर भी,
हिसाब ना रखा खुद का कभी....

©Ajay Chaurasiya #love_shayari
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White कौन समझ पाया है पीढ़ा मन की,
चहरे की मुस्कान से ?

©Ajay Chaurasiya #मन की पीढ़ा
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

White वक्त की रिवायत हमसे पूछो,
जिंदगी की शिकायत हमसे पूछो,
कई किरदार जी रहे है हम,
मुझसे मेरी असलियत पूछो,
वो शायद नहीं पूछ पाया हमसे,
तुम्ही उससे मेरे दिल का हाल पूछो,
ये धूप, छाव, बारिश, बसंत में,
कहीं जब ठहरो तब मन की बात पूछो,
चल रहे हो मुसाफिर लिए मलाल, मंजिल को,
कभी रास्तों से भी उनका मुकद्दर पूछो,
पूछो जो, पूछ पाओ मुझ से तुम,
हाल, मलाल, खुशी, गम पूछो....

©Ajay Chaurasiya #पूछो
e8c38a27de1c6fd4e832fd140bfa4251

Ajay Chaurasiya

था मेरे हाथ में एक फूल कभी,
जो छूट गया न जाने कही,
खुशबू उसकी आज तक हाथों में लिए,
तकता हूं उसकी राह कही,

वक्त बिताते बीत न जाए ये उम्र कही,
वो फूल सुर्खियों में गुम न जाए कही,
ओस की बूंद उसकी पंखुड़ियों पर,
जान न ले जाए मेरी कही,

नाजुक है, खूबसूरत भी है,
किसी की नज़र ना लग जाए कही,
मिले मुझे वो या ना मिले,
लेकिन गलत हाथों में न जाए कही,

था मेरे हाथ में एक फूल कभी,
जो छूट गया न जाने कही,
खुशबू उसकी आज तक हाथों में लिए,
तकता हूं उसकी राह कही,

©Ajay Chaurasiya फूल
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile