Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम चली गयी पर तुम्हारी याद आज भी दिल में हैं, सदि

तुम चली गयी पर तुम्हारी याद आज भी दिल में हैं,
सदियाँ बीत गयी पर वो जज्बाद आज भी दिल में हैं।
ना तुम फिर मुझसे मिली ना मैं  तुमसे मिला दुबारा,
रह गयी जो अधूरी वो बात आज भी दिल में हैं ।
क्यों भुला दिए तुमने वो प्यार के वादे सारे, 
मेरे ऐसे कई सवालात आज भी दिल में हैं। 
तुम तो खैर हो गयी किसी और की अपनी
मेरे बिखरे हुए हालत आज भी दिल में हैं।
जलता हैं दिल अब भी सावन की बारिश मे,
जाने क्युं एक छोटी सी आग आज भी दिल में हैं।

©Sumit Khanna
  तुम चली गयी
sumitkhanna6733

Sumit Khanna

New Creator

तुम चली गयी #शायरी

147 Views