Nojoto: Largest Storytelling Platform

मतलबी दुनिया अपनी मस्ती में चूर रहूं,मैं तो खुद मग

मतलबी दुनिया
अपनी मस्ती में चूर रहूं,मैं तो खुद मगरूर रहूं,
न मतलब हो इस दुनिया से,मैं सारे जग से दूर रहूं ।।
हर एक का चेहरा देखा है,सबकी तासीर को जान लिया,
अपना ही धोखा देता है, ये भली-भांति पहचान लिया ।।
कंकड़ पत्थर बालू को जोड़ ,जो एक मकान बनाया था,
सारे ही थे दिल के टुकड़े,जिस जिस ने उसे गिराया था ।।
हीरे और शीशे का अन्तर मैने,न सारे दिन में जाना था,
जब अंधकार से भेट हुई,सबका चेहरा पहचाना था ।।
है बुरे वक्त की चोट भली,कम से कम ये तो बतलाती है,
तेरा बफादार है कौन कौन ,ये सबका पता बताती है ।।
जो पास तुम्हारे बैठा है,वो वक्त का मारा रोगी है,
हर एक का अपना मतलब है,ये सारी दुनिया ढोंगी है ।।
कुछ नाली के कीड़े भी यहां,इंसान रूप धारण करते,
बनकर के  तेरे सुभचिंतक,अपना मतलब सीधा करते ।।
इनका कोई आदर्श नहीं ,न किसी से धर्म निभाते हैं,
सब कलयुगवंशी बन्दर हैं,ये बगल में छुरी छुपाते हैं ।।
जो अगर सफलता चखना है,हर कदम फूंक कर रखना है,
ये इंद्रजाल की दुनिया है,न अंधभरोसा करना है ।।
--Sachin gangwar #voice of heart(poetry)
मतलबी दुनिया
अपनी मस्ती में चूर रहूं,मैं तो खुद मगरूर रहूं,
न मतलब हो इस दुनिया से,मैं सारे जग से दूर रहूं ।।
हर एक का चेहरा देखा है,सबकी तासीर को जान लिया,
अपना ही धोखा देता है, ये भली-भांति पहचान लिया ।।
कंकड़ पत्थर बालू को जोड़ ,जो एक मकान बनाया था,
सारे ही थे दिल के टुकड़े,जिस जिस ने उसे गिराया था ।।
हीरे और शीशे का अन्तर मैने,न सारे दिन में जाना था,
जब अंधकार से भेट हुई,सबका चेहरा पहचाना था ।।
है बुरे वक्त की चोट भली,कम से कम ये तो बतलाती है,
तेरा बफादार है कौन कौन ,ये सबका पता बताती है ।।
जो पास तुम्हारे बैठा है,वो वक्त का मारा रोगी है,
हर एक का अपना मतलब है,ये सारी दुनिया ढोंगी है ।।
कुछ नाली के कीड़े भी यहां,इंसान रूप धारण करते,
बनकर के  तेरे सुभचिंतक,अपना मतलब सीधा करते ।।
इनका कोई आदर्श नहीं ,न किसी से धर्म निभाते हैं,
सब कलयुगवंशी बन्दर हैं,ये बगल में छुरी छुपाते हैं ।।
जो अगर सफलता चखना है,हर कदम फूंक कर रखना है,
ये इंद्रजाल की दुनिया है,न अंधभरोसा करना है ।।
--Sachin gangwar #voice of heart(poetry)