Nojoto: Largest Storytelling Platform
sachingangwar7197
  • 25Stories
  • 15Followers
  • 162Love
    525Views

sachin gangwar

  • Popular
  • Latest
  • Video
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

Valley of emotions शहर तेरा भी पड़ा ,🌁
हमारे रास्ते में ,🛤️पर हम बेइंतहा टूटे थे 💔
सब्र करके ठहर भी जाते दो पल को,⌚
 पर फिर याद आया ,🤔
कि तुम तो बड़ी शिद्दत से रूठे थे😣
                  💔 Broken Heart-Beat 😢
            -Sachin #Emotions #Broken #Heart #BeatMusic #Heartbeat
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

मेरा यह मैसेज उन लड़कियों के लिए है,जो रूमालनुमा अति सूक्ष्म वसत्र धारण करने के पश्चात बोलती हैं ,
दोष कपड़ों का नहीं लोगों की सोच का है.
.
.
तो सुनो निम्न सोच रखने वाला व्यक्ति कोरोना के समान है, कुछ नहीं पता कब कहां मिल जाए,उसको एक मौका और आपका पत्ता साफ, सुरक्षा आपको करनी है कोरोना/उस व्यक्ति को नहीं,तो कृपा कर घर से बाहर जब भी निकलें मास्क व पूर्ण वस्त्र धारण करें
#Respictindianculture#Stayhomebesafe #LookingDeep #Respect#Indian#Culture
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

ज़िन्दगी🌝 कहकर किस गलतफहमी में जी रहे हैं जनाब🤷‍♂️
मोहब्बत💝 को आज सब बेवफाई के नाम से जानते हैं।💔😓

   -💔 Broken Heart-Beat 😢
                               -Sachin #Night #Broken #Heart #Heartbeat
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

पहले जैसी मुस्कान  😊कम दिखाई देती है😣
शहर में उसकी उड़ान ✈️भी कम दिखाई देती है ,🔅
कहीं इश्क तो नहीं हो गया❤️ उस  नादान परिंदे को🥺

  - 💔Broken Heart-Beat 😢
                     -Sachin Gangwar #waiting #broken💔 #Heart #Heartbeat
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

तुम ही बता दो ,✍️
कब बदल गए जमाने के तौर तरीके📆 
जिन मचलती निगाहों👀 से ,
तुम हमें देखा करते थे,
 उसे तो सब मोहब्बत कहते थे❤️

💔Broken Heart-Beat 😢
 
    -Sachin Gangwar #sunlight #Broken #Heart #beat
e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

😓केरल गर्भवती हथिनी  😭

ऐसा मजाक भी ठीक नहीं,❌जो, निर्दोशों का संहार करे । 🐘
ऐ मानव ,तुझ पर लानत है,🙉जो ,ऐसे तुच्छ प्रहार करे ।।,💣
क्या ! जरा दया भी आई ना,😣जो बेजुबां पे यूं वार किया।💣
हो नाश तेरे सारे कुल का,⚰️जो छल से उसको मार दिया ।🧟‍♂️
कोई न जाने कैसे मन में,🧠तेरे कटु विचार ये आया है ।🤬
मानव सा कोई कपटी  ना,💘ये फिर तूने बतलाया है ।।💬
गर भोजन ही न देना था,🍍तो उसको मार भगा देते ।🤛
ये दुष्ट मानवों की बस्ती,🌇उसको इतना बतला देते ।।📝
है लानत, तुम पर सभ्यजनों,👎जो गर्भवती को मार दिया ।🤰
अच्छी मानवता दिखलाई,😭भारत का छिन्न अभिमान किया ।।🇮🇳🤐

--Sachin Gangwar😓😭 #RIP HUMANITY
#Kerala #elephent 😭😭😭

#RIP HUMANITY #Kerala #elephent 😭😭😭

e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

मतलबी दुनिया
अपनी मस्ती में चूर रहूं,मैं तो खुद मगरूर रहूं,
न मतलब हो इस दुनिया से,मैं सारे जग से दूर रहूं ।।
हर एक का चेहरा देखा है,सबकी तासीर को जान लिया,
अपना ही धोखा देता है, ये भली-भांति पहचान लिया ।।
कंकड़ पत्थर बालू को जोड़ ,जो एक मकान बनाया था,
सारे ही थे दिल के टुकड़े,जिस जिस ने उसे गिराया था ।।
हीरे और शीशे का अन्तर मैने,न सारे दिन में जाना था,
जब अंधकार से भेट हुई,सबका चेहरा पहचाना था ।।
है बुरे वक्त की चोट भली,कम से कम ये तो बतलाती है,
तेरा बफादार है कौन कौन ,ये सबका पता बताती है ।।
जो पास तुम्हारे बैठा है,वो वक्त का मारा रोगी है,
हर एक का अपना मतलब है,ये सारी दुनिया ढोंगी है ।।
कुछ नाली के कीड़े भी यहां,इंसान रूप धारण करते,
बनकर के  तेरे सुभचिंतक,अपना मतलब सीधा करते ।।
इनका कोई आदर्श नहीं ,न किसी से धर्म निभाते हैं,
सब कलयुगवंशी बन्दर हैं,ये बगल में छुरी छुपाते हैं ।।
जो अगर सफलता चखना है,हर कदम फूंक कर रखना है,
ये इंद्रजाल की दुनिया है,न अंधभरोसा करना है ।।
--Sachin gangwar #voice of heart(poetry)

#voice of heart(poetry)

e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

#shyari #tere #shaher#ke#buddhe
#by#Sachin#💔broken heart-beat😓 Ravi Verma

#shyari #Tere #Shaher#Ke#buddhe #by#Sachin#💔broken heart-beat😓 Ravi Verma #शायरी

e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

#poetry#after marrige life#use headphones

#Poetry#after marrige lifeuse headphones #कविता

e4c2227ea952ea628bba9bd52939ad61

sachin gangwar

#ye khuda tera bas #shyari
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile