Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखा तो एक हट्टा कट्टा पुरुष शराब की बोतल मुह से

देखा तो एक हट्टा कट्टा पुरुष शराब की 
बोतल मुह से लगाए हुए था , हँस भी रहा था
और रो भी रहा था, बोल रहा था कि मै भी इंसान
हूँ, मुझे भी दर्द होता है, मै पुरुष हूँ तो क्या मै
थकता नहीं, मै रो नहीं सकता, मुझे चोट नहीं लगती
तमाशा बना दिया है मेरा इन सास बहु के झगड़े
में मै पिसता जा रहा हुँ, मै क्या करूँ क्या बोलूँ
किसका साथ दूँ, एक को खुश करता हुँ तो दूजा 
रूठ जाता है, आखिर क्या करूँ मै क्या करूँ 


उसकी यह हालत देख कर मुझे समझ आया
की पुरुषो का जीवन भी आसान नहीं है, उसकी
भावनाओं को भी समझना बहुत जरूरी है

©Dolly
  sad reality #Quote #Nojoto #nojotohindi #nojolove #viral #poem #story #Hindi #kavita #hindiquotes