Nojoto: Largest Storytelling Platform

White आया था मेरी जिंदगी मे वो दिन भी ज़ब मै मझधा

White आया था 
मेरी जिंदगी मे वो दिन भी 
ज़ब मै मझधार मे डूबने से न जाने कैसे बच गया था  जबकि उस तूफ़ान मे बचने क़ी कोई गुंजाईश भी नहीं थीं

लेकिन मै कितना खुदगर्ज़ और कर्तघ्न निकला कि 
 मै न अपनी किश्ती को न अपनी 
पतवार को धन्यद तक देना ही भूल    गया जिनके आसरे  से मै नया जीवन पा गया था

©Parasram Arora आसरा t
White आया था 
मेरी जिंदगी मे वो दिन भी 
ज़ब मै मझधार मे डूबने से न जाने कैसे बच गया था  जबकि उस तूफ़ान मे बचने क़ी कोई गुंजाईश भी नहीं थीं

लेकिन मै कितना खुदगर्ज़ और कर्तघ्न निकला कि 
 मै न अपनी किश्ती को न अपनी 
पतवार को धन्यद तक देना ही भूल    गया जिनके आसरे  से मै नया जीवन पा गया था

©Parasram Arora आसरा t