Nojoto: Largest Storytelling Platform

लहज़ा तुम्हारा बता रहा है कि आजकल बदल सी गई हो तुम

लहज़ा तुम्हारा बता रहा है कि आजकल बदल सी गई हो तुम।
लगता है तुम्हें मिल गया है कोई गैर अपने वादों से मुकर गई हो तुम
किया था मुझसे जो वादा किसी गैर की बांहों में पूरा करोगी तुम।
दोराहे पे लाकर छोड़ा है जो मुझको इसी तरह छोड़ी जाओगी तुम।
कहतीं थीं जो मुझसे क्या उससे भी कह पाओगी तुम।
मैंने जितना प्यार किया तुमको क्या उसे भी कर पाओगी तुम।
क्या अब ऐसा करोगी जिस तरह मुझे छोड़ा क्या उसे छोड़ जाओगी तुम।
मत करना अब ऐसा किसी के साथ हद से ज्यादा किया बहुत पछताओगी तुम

©@alfaaz_a_sargam_2000
  💔
.
.
.
.
.
.
.