Nojoto: Largest Storytelling Platform

# हमें कोई कुछ सिखाने नहीं आयेगा, | English Shayar

हमें कोई कुछ सिखाने नहीं आयेगा, हां जब माहौल और स्थितियां अच्छी होंगी तब हमें सब अच्छी बाते बुरी बाते ज्ञान बताएंगे जो जितना उनकी बुद्धि में है बाकी बुरे समय से हम खुद उलझना होगा और खुद बाहर निकल आना होगा, किसी को भी किसी के भरोसे नहीं रहना है किसी के भरोसे रहना यानी पैर होते हुए बेसाखियों का सहारा लेना, ये हमें सहारा तो देगा लेकिन चलने का भागने का हुनर नहीं देगा। सब अच्छी बाते व्यवहार कमाने योग्य बनने के लिए खुद काम करते रहो थोड़ा किसी से मदद ले सकते हो लेकिन जितना भरोसा खुद पर हमें करना होगा उससे एक percent भी किसी और पर नहीं करना, सब हमारे साथ है लेकिन फिर भी खुद का सहारा खुद ही होंगे हम। ऐसी खुब सच्चाइयां है जिनका हमे पता होना चाहिए ताकी हम किसी बहस में ना पड़े और एक अवधारणा साफ मिली हुई रहे हमें जिससे बहुत सी चीजे साफ नजर आती है☝️💪

अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा।
बाहर लोगो के सामने नहीं अपने घर की नारी के सामने सभ्य बनो उन्हें Mam कहो, उन्हें ज्यादा जरूरत है सम्मान की वे है तो हमारे घर हमारी नौकरी हमारी कमाई है।😊
हर मां बहन बेटी पत्नी हर नारी को कहो और अहसास दिलाओ की तुम घर के काम ही मत करों,हमारे फरमान ही पूरे मत करो ,अपने लिए जियो,अपना शरीर देखो, उसे सजाओ सवारो, खुश रहो,अपने आपको पैरो पर खड़ा करो, आत्म विश्वास पैदा करो अगर हम आदमी तुम्हारे साथ नही होगें तो तुम अपना जीवन या तुम्हारे सहारे होगा उसे कैसे संभालोगी,खूब सीखो खूब जियो।
हमारे काम थोड़े हम कर लेंगे थोड़े तुम करना, 
ये जमाना बदल गया है इसका परिचय यही होगा।✌️
manyaparmar8573

Manya Parmar

Silver Star
New Creator
streak icon3

हमें कोई कुछ सिखाने नहीं आयेगा, हां जब माहौल और स्थितियां अच्छी होंगी तब हमें सब अच्छी बाते बुरी बाते ज्ञान बताएंगे जो जितना उनकी बुद्धि में है बाकी बुरे समय से हम खुद उलझना होगा और खुद बाहर निकल आना होगा, किसी को भी किसी के भरोसे नहीं रहना है किसी के भरोसे रहना यानी पैर होते हुए बेसाखियों का सहारा लेना, ये हमें सहारा तो देगा लेकिन चलने का भागने का हुनर नहीं देगा। सब अच्छी बाते व्यवहार कमाने योग्य बनने के लिए खुद काम करते रहो थोड़ा किसी से मदद ले सकते हो लेकिन जितना भरोसा खुद पर हमें करना होगा उससे एक percent भी किसी और पर नहीं करना, सब हमारे साथ है लेकिन फिर भी खुद का सहारा खुद ही होंगे हम। ऐसी खुब सच्चाइयां है जिनका हमे पता होना चाहिए ताकी हम किसी बहस में ना पड़े और एक अवधारणा साफ मिली हुई रहे हमें जिससे बहुत सी चीजे साफ नजर आती है☝️💪 अगर जमाना बदला है तो हमें अपने घरों के वातावरण में भी बदलाव लाना होगा, हमारे अपने हमसे अपने मन की बात कह सके हम खुद उनसे कह सके फिर क्यों कोई तनाव में रहेगा। बाहर लोगो के सामने नहीं अपने घर की नारी के सामने सभ्य बनो उन्हें Mam कहो, उन्हें ज्यादा जरूरत है सम्मान की वे है तो हमारे घर हमारी नौकरी हमारी कमाई है।😊 हर मां बहन बेटी पत्नी हर नारी को कहो और अहसास दिलाओ की तुम घर के काम ही मत करों,हमारे फरमान ही पूरे मत करो ,अपने लिए जियो,अपना शरीर देखो, उसे सजाओ सवारो, खुश रहो,अपने आपको पैरो पर खड़ा करो, आत्म विश्वास पैदा करो अगर हम आदमी तुम्हारे साथ नही होगें तो तुम अपना जीवन या तुम्हारे सहारे होगा उसे कैसे संभालोगी,खूब सीखो खूब जियो। हमारे काम थोड़े हम कर लेंगे थोड़े तुम करना, ये जमाना बदल गया है इसका परिचय यही होगा।✌️ #Shayari

27 Views