Nojoto: Largest Storytelling Platform

"हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात, हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे

"हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात,
हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे साथ,
दिल ही दिल में उमड़ रहे थे जाने कैसे जज़्बात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

धड़कनों में हलचल थी साँसें महकी-महकी थीं,
चिड़िया की मानिंद रहती चहकी-चहकी थी,
पर एक पल भी चैन न था दिन हो चाहें रात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

मन-मंदिर में बसाए हुए उन्हें बीत गए कितने साल,
आने को हो चला अब उम्र का नया पड़ाव,
पर आज भी है प्यार वही बरकरार,
पहले-पहले प्यार का जो था एहसास।।"

©Anjali Singhal "हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात,
हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे साथ,
दिल ही दिल में उमड़ रहे थे जाने कैसे जज़्बात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

धड़कनों में हलचल थी साँसें महकी-महकी थीं,
चिड़िया की मानिंद रहती चहकी-चहकी थी,
पर एक पल भी चैन न था दिन हो चाहें रात,
"हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात,
हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे साथ,
दिल ही दिल में उमड़ रहे थे जाने कैसे जज़्बात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

धड़कनों में हलचल थी साँसें महकी-महकी थीं,
चिड़िया की मानिंद रहती चहकी-चहकी थी,
पर एक पल भी चैन न था दिन हो चाहें रात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

मन-मंदिर में बसाए हुए उन्हें बीत गए कितने साल,
आने को हो चला अब उम्र का नया पड़ाव,
पर आज भी है प्यार वही बरकरार,
पहले-पहले प्यार का जो था एहसास।।"

©Anjali Singhal "हुई थी उनसे जब मेरी मुलाकात,
हुआ कुछ ऐसा फिर मेरे साथ,
दिल ही दिल में उमड़ रहे थे जाने कैसे जज़्बात,
पहले-पहले प्यार का यह था एहसास।

धड़कनों में हलचल थी साँसें महकी-महकी थीं,
चिड़िया की मानिंद रहती चहकी-चहकी थी,
पर एक पल भी चैन न था दिन हो चाहें रात,