आज भारत भारत में ढूंढता अपना मान है नेताओ से तंगहाल मेरा ये हिंदुस्तान है कही घाटी में आतंकी है गोलाबारी का माहौल लिये कही नक्सली तने हुए है छाती पर पिस्तौल लिये हरदम रोती है नदियाँ हो सतलुज ,रावी या गंगा हर शहर आजकल झेल रहा है, साम्प्रदायिक कोई दंगा दिल्ली वालों नजरे फेर कर बैठे हो ये कैसी तैयारी है?? मुम्बई अक्षरधाम तो जल चुके जाने अब किसकी बारी है!! सेना कहती है तुमसे आदेश करो हम तिरंगा लाहौर में फहरायेंगे जागो भारत के शेरो नही तो आतंकी हर दिन दिल्ली दहलायेंगे कुछ शोर करो,पुरजोर करो,पतन का ना तुम काम करो। भारत में भारत को स्थिर करो,भारत माँ का तुम नाम करो।। होते सुभाष अशफाक अगर अब तो क्या कोई आँख उठा पाता। इस पाक जमीं पर आने से पहले हर आतंकी थर्राता।। जागो खुद,सबको जगा दो ,,ना काम चलेगा इतने से!!!! कहता तुमसे है "कपिल"इतना रोको मेरे भारत को मिटने से!!!!! ©कपिल #NojotoQuote ##मेरी कलम से## ##patriotic##real indian##love to write on india##