Nojoto: Largest Storytelling Platform

गीत शहीदों को नमन आँधी भी ना रोक पायी जिनके

गीत 
     शहीदों को नमन
आँधी भी ना रोक पायी
जिनके चलते कदम !
दरिया का मुँह मोड़ डाला ,
हौसलों में था उनके दम ।
            जिदंगी में जो सह गये
             हँसते हँसते हर सितम !
            आओ मिलकर सब करे ,
             उन शहीदों को नमन ।
राह थी पथरीली जिनकी
सर पै बाँधा था कफन !
सौ गये वो खुद अकेले ,
जगा गये अपना वतन ।
            आओ मिलकर सब करे
             उन शहीदों को नमन ।

©rohit sarswati #शीषर्क  शहीदों को नमन
गीत 
     शहीदों को नमन
आँधी भी ना रोक पायी
जिनके चलते कदम !
दरिया का मुँह मोड़ डाला ,
हौसलों में था उनके दम ।
            जिदंगी में जो सह गये
             हँसते हँसते हर सितम !
            आओ मिलकर सब करे ,
             उन शहीदों को नमन ।
राह थी पथरीली जिनकी
सर पै बाँधा था कफन !
सौ गये वो खुद अकेले ,
जगा गये अपना वतन ।
            आओ मिलकर सब करे
             उन शहीदों को नमन ।

©rohit sarswati #शीषर्क  शहीदों को नमन