Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेम मिलता नही सहजता से उसका सृजन करना पड़ता है,

प्रेम मिलता नही सहजता से उसका सृजन करना पड़ता है,
कभी खुद के सर को उसकी गोद में रखकर उलझी जुल्फों को सुलझाना पड़ता है...

पास में खड़ी हो फिर भी अनजान समझना पड़ता है,
प्रेम हेतु मन की अभिलाषा को मौन रखना पड़ता है
प्रेम में खुद को समर्पण करना पड़ता हैं...

नयन भारी हो उससे पहले अंक को समझना पड़ता है
प्रेम में मिल रही वेदना को अर्चना समझना पड़ता है,
प्रेम मिलता नही है सहजता से उसका सृजन करना पड़ता है....

©Pandit Yogesh Shukla
  #Love #आज़ाद