Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसे काँटों का ताज पहना कर, नंगे पाव चलाया गया, कोई

उसे काँटों का ताज पहना कर,
नंगे पाव चलाया गया,
कोई गुनाह नहीं था उसका,
फिर भी कोड़ों को बरसाया गया,
छलनी कर दिया था जिस्म भी,
जब सूली पर लटकाया गया,
परमेश्वर की महिमा गानें के कारण,
लहू उसका बहाया गया,
मरते-मरते भी भला ही कहा उसने,
इनके पाप क्षमा करना वचन यही दोहराया गया...!!

©Varun Raj Dhalotra
  #jesus #goodfriday #Nojoto #Poetry #Trending