Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक शख़्स है मेरी नज़र में , मोहब्बत किसी और

White एक शख़्स है मेरी नज़र में ,
मोहब्बत किसी और के लिए लिखता है जो 
और अपनी तहरीरों में निशानियाॅं
किसी और की ही इस्तेमाल करता है वो।
और इस तरह दिल दोनों का 
एक साथ ही बहला देता है वो।
न जाने किस से दिल से मिलता है 
और न जाने किस से दिल रखने के लिए मिलता है वो।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal  #basyunhi 
#Dil  
#mohabbat 
#nojotohindi 
#Quotes 
#14May