Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जीवन का एक ही शास्वत सत्य है   आज है और अभी

White जीवन का एक ही शास्वत सत्य है  
आज है और अभी है 
कल सांसे हैं या नहीं हैं
 इसका आता पता नहीं हैं
जीवन सिर्फ सांसों का खेल है 
इस खेल में जैसे ही सांसे टूटी 
जीवन का खेल खत्म हो जाता है
इसलिए कहती हूं 
इतना मारा मारी - मत कीजिये
जितना हो सके जी लीजिये 
सही कर्म, सही कृत्य और 
सही आचरण कीजिये 
कौन क्या करता है , क्या कहता है 
इससे दूर रहा कीजिये
खुद को देखिए 
खुद के लिए सही कीजिये 
बाकी जैसे जिसके कर्म है 
उसकी चिंता परमात्मा पर छोड़ दीजिए ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #जिन्दगी #Life
White जीवन का एक ही शास्वत सत्य है  
आज है और अभी है 
कल सांसे हैं या नहीं हैं
 इसका आता पता नहीं हैं
जीवन सिर्फ सांसों का खेल है 
इस खेल में जैसे ही सांसे टूटी 
जीवन का खेल खत्म हो जाता है
इसलिए कहती हूं 
इतना मारा मारी - मत कीजिये
जितना हो सके जी लीजिये 
सही कर्म, सही कृत्य और 
सही आचरण कीजिये 
कौन क्या करता है , क्या कहता है 
इससे दूर रहा कीजिये
खुद को देखिए 
खुद के लिए सही कीजिये 
बाकी जैसे जिसके कर्म है 
उसकी चिंता परमात्मा पर छोड़ दीजिए ...by Bina singh

©bina singh #लाइफ #जिन्दगी #Life
binasingh3618

bina singh

New Creator
streak icon9