White जीवन का एक ही शास्वत सत्य है आज है और अभी है कल सांसे हैं या नहीं हैं इसका आता पता नहीं हैं जीवन सिर्फ सांसों का खेल है इस खेल में जैसे ही सांसे टूटी जीवन का खेल खत्म हो जाता है इसलिए कहती हूं इतना मारा मारी - मत कीजिये जितना हो सके जी लीजिये सही कर्म, सही कृत्य और सही आचरण कीजिये कौन क्या करता है , क्या कहता है इससे दूर रहा कीजिये खुद को देखिए खुद के लिए सही कीजिये बाकी जैसे जिसके कर्म है उसकी चिंता परमात्मा पर छोड़ दीजिए ...by Bina singh ©bina singh #लाइफ #जिन्दगी #Life