Nojoto: Largest Storytelling Platform

यादें आती जाती। यादें आती जाती रहती है क्यों ?

यादें आती जाती।  

यादें आती जाती रहती है क्यों  ?
मिलने के बहाने बनाती रहती है क्यों ? 

अब तो तुम भी हम भी रोते नहीं
फिर क्यों होठों पे हंसी , 
आँखें नम दिखती रहती है क्यों ? 

कभी तो खामोश बैठों तन्हाइयों 
शोर के बहाने बनाती रहती है क्यों ? 

किसी के इंतज़ार से थकते नहीं 
फिर क्यों कभी रात के पहर,
दिन के दोपहर गिनाती रहती है क्यों ?

अब तो बेसब्री छोड़ दो सब्र करो 
वक़्त के पाँव को दबाती रहती है क्यो ? 

Tanha Shayar Hu Yash 




.





.

©Tanha Shayar hu Yash
  #leaf #tanhashayarhu #Shayari #urdishayari #urdu_poetry #urdu_shayari #hindi_shayari