Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराहटों का मौसम है मुस्कुराया कीजिए लब से बाह

मुस्कुराहटों का मौसम है मुस्कुराया कीजिए
लब से बाहर जज़्बात ज़रा लाया कीजिए
आपके इस अदा से दिल में घुटन सी होती है
कभी मरहम बनकर भी आया जाया कीजिए
मुस्कुराहटों का.....
बहुत हो चुका लुका छिपी का अब खेल 
छेड़िए दिल का साज कुछ गुनगुनाया कीजिए
मेरी लेखनी प्यासी है वक्त के दीदार के लिए
शब्दों को सुर का आंचल ओढाया कीजिए
मुस्कुराहटों का.....
एक और एक दो नहीं ये होते हैं इग्यारह
इस गणित को लगाकर समझाया कीजिए
जो चला गया वक्त वो तो आता ही नहीं
"सूर्य" अर्जी है मर्जी अपनी लगाया कीजिए
मुस्कुराहटों का......

©R K Mishra " सूर्य "
  #मुस्कुराहटों  Suresh Gulia J P Lodhi. Ashutosh Mishra Sethi Ji जलते आंसू