Find the Best मुस्कुराहटों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुस्कुराहटों पे हो निसार सॉन्ग, मुस्कुराहटों पे हो निसार,
R K Mishra " सूर्य "
किसी की मुस्कुराहटों में किसी की जान है तो कोई बिन बुलाया हुआ लगता मेहमान है वक्त दिखलाता है सच्चाई का आईना "सूर्य" धैर्य तो रखो, परखो कौन कैसा इन्सान है ©R K Mishra " सूर्य " #मुस्कुराहटों Rama Goswami Kirti Pandey Kanchan Pathak Richa Mishra Sethi Ji
#मुस्कुराहटों Rama Goswami Kirti Pandey Kanchan Pathak Richa Mishra Sethi Ji
read moreR K Mishra " सूर्य "
काश मुस्कुराहटों का भी कोई मौसम होता जी भर मुस्कुराते लोग दर्द कुछ कम होता कितना इंतजार होता उस मौसम का भला बदनसीब दिलों में भी न कोई गम होता काश मुस्कुराहटों........ बहुत घुटन है वैसे तो व्यवहारिक जीवन में बागों में हरियाली होती बसंती चमन होता एक दूसरे से बहुत खार खाए हुए हैं लोग और शायरों के हाथ में कागज़ कलम होता काश मुस्कुराहटों........ दिल उछलता बल्लियों धड़कनें गुनगुनाती यौवन पे चांदनी औ तारों से भरा गगन होता मंद मंद चलती बयारें झूमते लोग मस्ती में मृदंग के थाप पर आत्म मुग्ध "सूर्य" मन होता काश मुस्कुराहटों........ ©R K Mishra " सूर्य " #काश#मुस्कुराहटों Rama Goswami अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन कुछ तो लोग कहेँगे Kanchan Pathak
#काश#मुस्कुराहटों Rama Goswami अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन कुछ तो लोग कहेँगे Kanchan Pathak
read moreR K Mishra " सूर्य "
मुस्कुराहटों का मौसम ठहरता ही नहीं दिल की आवाज़ कोई समझता ही नहीं मुस्कुराहटों का...... सभी प्यासे हैं समंदर पीने की बात करते हैं वादे की चार बात दिल में सम्हलता ही नहीं मुस्कुराहटों का...... बिना ठहराव के मंज़िल भला कैसे मिलेगी कितना नादान है कुछ भी परखता ही नहीं मुस्कुराहटों का...... बिष और अमृत दोनों है इस समाज में "सूर्य " मंथन बिन कुछ निकलता ही नहीं मुस्कुराहटों का...… ©R K Mishra " सूर्य " #मुस्कुराहटों -hardik mahajan Anupriya SHAYAR (RK) जलते आंसू Aditya kumar prasad
#मुस्कुराहटों -hardik mahajan Anupriya SHAYAR (RK) जलते आंसू Aditya kumar prasad
read moreR K Mishra " सूर्य "
मुस्कुराहटों का मौसम है मुस्कुराया कीजिए लब से बाहर जज़्बात ज़रा लाया कीजिए आपके इस अदा से दिल में घुटन सी होती है कभी मरहम बनकर भी आया जाया कीजिए मुस्कुराहटों का..... बहुत हो चुका लुका छिपी का अब खेल छेड़िए दिल का साज कुछ गुनगुनाया कीजिए मेरी लेखनी प्यासी है वक्त के दीदार के लिए शब्दों को सुर का आंचल ओढाया कीजिए मुस्कुराहटों का..... एक और एक दो नहीं ये होते हैं इग्यारह इस गणित को लगाकर समझाया कीजिए जो चला गया वक्त वो तो आता ही नहीं "सूर्य" अर्जी है मर्जी अपनी लगाया कीजिए मुस्कुराहटों का...... ©R K Mishra " सूर्य " #मुस्कुराहटों Suresh Gulia J P Lodhi. Ashutosh Mishra Sethi Ji जलते आंसू
#मुस्कुराहटों Suresh Gulia J P Lodhi. Ashutosh Mishra Sethi Ji जलते आंसू
read moreWriter1
लघुकथा मुस्कुराहटों की कोई कीमत होती है क्या? ******************************** अनुशीर्षक में पढ़ें 👇👇👇👇👇 लघुकथा मुस्कुराहटों की कोई कीमत होती है क्या? ******************************** एक शहर का लड़का रोहित, कुछ दिन बताने के लिए गांव हमीरपुर गया। शहर की आबोहवा से परेशान हूं कुछ दिन गांव में बिताना चाहता था। गांव में आंकर उसकी पहचान एक लड़की सांवली से हुई। वो लड़की हवेली की देखभाल करती थी। बिगड़ैल रोहित को सांवली एक आंख ना भाती थी, रोहित को अपने पैसे का बहुत अभिमान था और सांवली गरीब परिवार से थी। !..पर कहते है ना, एक मासूमियत भरी मुस्कराहट सब गम भुला देती है। ठीक वैसे सांवली की मुस्कान, सबकी ख़ुशी
लघुकथा मुस्कुराहटों की कोई कीमत होती है क्या? ******************************** एक शहर का लड़का रोहित, कुछ दिन बताने के लिए गांव हमीरपुर गया। शहर की आबोहवा से परेशान हूं कुछ दिन गांव में बिताना चाहता था। गांव में आंकर उसकी पहचान एक लड़की सांवली से हुई। वो लड़की हवेली की देखभाल करती थी। बिगड़ैल रोहित को सांवली एक आंख ना भाती थी, रोहित को अपने पैसे का बहुत अभिमान था और सांवली गरीब परिवार से थी। !..पर कहते है ना, एक मासूमियत भरी मुस्कराहट सब गम भुला देती है। ठीक वैसे सांवली की मुस्कान, सबकी ख़ुशी
read moreSamrat Sarkar
ये जो #ज़िन्दगी की #किताब है ये किताब भी क्या किताब है कहीं इक #हसीन सा #ख़्वाब है कहीं #जान-लेवा #अज़ाब है कहीं #आँसुओं की है #दास्ताँ कहीं #मुस्कुराहटों का बयाँ कहीं #बरकतों की है #बारिशें कहीं #तिश्नगी #बेहिसाब है.... #Sard_subh_ki_mulakat
Chanchal Chaturvedi
#वो_लड़की वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था मगर फिर भी उसकी आँखों में अन्देखा सा कुछ था पलकों के आँचल से जो छुपा रखा था कुछ आँसूओ के मोती से बूँद,टूटे हुए दिल का एक टुकड़ा,मरे हुए सपनों की अस्थियां ये सब उसने छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता था फिर भी दिल के चिलमन मे दबा-दबा सा कुछ था,जो दिखता नहीं था कुछ मन का बिखराव,बुझे हुए उम्मीदों के दिये,उसने खुद मे ही सिमट कर खुद को ही छुपा रखा था मगर फिर भी अक्सर दिख जाया करती थी वो लड़की हंसती हुई मुस्कुराहटों के लिबास मे लिप्टी हुई जिस पर ख़ुशी का हर रंग जचता #vo_ladki #vo_ladki #Chanchal_mann #hindinojoto#shayari#kavita
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited