Love partner SMS quotes जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया, मेरे दिल को तुमने मंदिर बना दिया, मै तो आया था कदमों पर तेरे, मैंने पूछा था तुमसे प्रेम डगर का पता मगर, तुमने खुद को मेरे प्यार की मंजिल बना दिया । जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया, वो सब अब करता हूं जो तुम तब चाहती थी मुझसे, तुम्हारी सब इच्छाओं को मैने अपनी आदत बना लिया, जो था नही मै तुमने वैसा बना दिया ।। तुम जैसे चाहती थी हा मै दुनिया में वैसे दिखूंगा, तुम जब भी आओगे मेरे पास मै तुम्हे फिर वैसे ही मिलूंगा।। ©Devraj singh rathore #devvani #Love #Best #devrajsinghrathore #devrajkidevvani