मेरे झुमकों से खेले वो कुछ तो अच्छा बोले वो मुझे बाहों में ले ले वो राज-ए-दिल खोले वो बुद्धू सा मेरा यार है समझाना उसे बेक्कार है पक्का Workaholic है कामवाम का शिकार है मासूम है नादान है बच्चों सा शैतान है दिल लगी नहीं जाने सनम वो बेइमान है हफ़्ते महीने साल बीते जाने किस धुन में रहता है बात वात करने का भी उसका मन नहीं करता है Smoking और शराब में जीवन उसने गुजारा है प्यार मोहब्बत से सायबा दूरियां अब भी निभा रहा है ©Shilpa ek Shaayaraa क्यूँ की मेरे झुमके बडे प्यारे है☺️ #झुमके #4Fraud1 #Dashing_December #शायरा_की_शायरी..✍🏻 #Pain_in_Pen #Broken_but_Beautiful #Shilpa_ek_Shaayaraa #ShilpaSalve358 ©PhotoCredit_MySelf