Nojoto: Largest Storytelling Platform

आशाओं की चादर ओढ़कर माता-पिता ने नन्हें हाथों में

आशाओं की चादर ओढ़कर
माता-पिता ने नन्हें हाथों में
मुझको दे दी कलम-किताब..

एक लौ-सी जगमगाई घर में
विस्तृत हो गयी शिक्षा रोशनी
खुशी लहर से उम्मीद बादल
कब कामयाबी की बारिश कर दे
और सब सदस्य करते रहे इंतजार..

यह सारा प्रयास नन्हें पौधे को
सींचकर विशाल वृक्ष में बदलने का
जो हरा-भरा रहकर फल-छाया दे सबको..

नन्हें हाथों में कलम देने का परिणाम
सकारात्मक और सुंदर रहा दोस्तों!
दिल में मोहब्बत का पैगाम लिए वों
हाथ कभी हथियार की ओर नही गये..

©Anil Ray
  #Anil_Ray