Nojoto: Largest Storytelling Platform

सबसे खतरनाक होता है मुर्दा शांति से भर जाना न होना

सबसे खतरनाक होता है
मुर्दा शांति से भर जाना
न होना तड़प का सब सह जाना
सबसे खतरनाक होता है
हमारे सपनों का मर जाना

सबसे खतरनाक वह दिशा होती है
जिसमें आत्मा का सूरज डूब जाए
और उसकी मुर्दा धूप का कोई टुकड़ा
आपके जिस्म के पूरब में चुभ जाए

पाश

©Rabindra Prasad Sinha
  #अ आ