तुम इस छोटे से जीवन में जो धारणाएं

               तुम इस छोटे से जीवन में जो धारणाएं लिए जी रहे हो आख़िरकार तुमने कभी सोचा भी है कि मृत्युशय्या पर क्या करोगे इन धारणाओं का? जब तक तुमने जीवन के असल आनन्द को जिया ही नहीं। तुम बस लगे रहे सभी को लेकर उनकी बदनीयत को सोचने में ही। उन पर लाँछन लगाने में या ख़ुद के जीवन की उपलब्धि गिनाने में।
            आख़िर क्या पाया तुमने जो अपने पल तुम एक अलग या उच्च आयामों में जी सकते थे। तुम बस लगे रहे उन पलों को क़ैद करने में हरदम एक नए बहाने से।

॥क्या यही है तुम सभी के जीवन का सार?॥

(परमात्मने नमः)

©Death_Lover
  #stilllife #जागरूक #जागरूकता #आध्यात्मिक #यथार्थ #Awareness #Sprituality
play