Find the Best यथार्थ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutयथार्थ का अर्थ है-, यथार्थ का पर्यायवाची शब्द, यथार्थ सत्य का अर्थ, यथार्थ का मतलब, यथार्थ का अर्थ,
Bharat Bhushan pathak
देखो ये ठंड प्रचंड, मुफ़लिसी में दी दंड, नहाने को मन करे, भोले धूप तो लाइए। दुनिया ये अहंवादी, घटी हितैषी आबादी, पापियों का बोझ बढ़ा, इनको हटाइए। नेम ब्लेम फेम गेम, खेल रहे सभी चेम, विलुप्त करुणा हुई, फँस मत जाइए। मनुजता की पुकार, चहुँओर हाहाकार, बढ़ी है निरंकुशता, प्रीत तो जगाइए। ©Bharat Bhushan pathak hindi poetry poetry in hindi poetry quotes hindi poetry on life #घनाक्षरी_छंद #कविता_संगम #यथार्थ
hindi poetry poetry in hindi poetry quotes hindi poetry on life #घनाक्षरी_छंद #कविता_संगम #यथार्थ
read moreDeath_Lover
White अधूरे सपने रह जाने के बाद कुछ पूरा न हो, तो क्या ग़लत है चले साथ अपने ही न रहा कोई साथ हमारे, तो क्या ग़लत है प्रेम हो जाने के बाद प्रेममय में ही हो जाना, तो क्या ग़लत है किसी दौड़ का हिस्सा न होकर अकेले चलते चलना, तो क्या ग़लत है आसमां में न है अभी आफ़ताब फ़िर चाँद का रह जाना, तो क्या ग़लत है अगर हो अपनी ही बर्बादी का मन्ज़र सिर्फ़ देखते ही रह जाना, तो आख़िर "हिमांश" इसमें क्या ग़लत है ©Death_Lover #love_shayari #प्रेम #जीवन #ग़लती #गलत #यथार्थ #अन्त #प्यार
Death_Lover
White किसी ख़्याल में उलझे-उलझे जो गुज़र जाए रात, क्या ग़लत है न हो कोई मंज़िल फिर भी किसी सफ़र की तलाश, क्या ग़लत है कहीं न हो चाहत तो किसी चाहत पर मर जाना, क्या गलत है जब न दे सके कोई किसी हालात में साथ तुम्हारा, क्या गलत है जो छूटे जाए हर एक बात मन से तुम्हारे पलभर के लिए, क्या ग़लत है न हो साथ जब चलना हो थामे हरवक़्त ख़ुद का हाथ, क्या गलत है क्या हो जब बेबस हो हालात फिर न हो चलना किसी के साथ, तो बताओ क्या ग़लत है ©Death_Lover #milan_night #यथार्थ #ग़लत #प्रेम #जीवन
#milan_night #यथार्थ #ग़लत #प्रेम #जीवन
read moreDeath_Lover
Death_Lover
White राम हुई सकल माया में, इस जग से प्रीत कहीं न कबीर मरे, न रहीम मरे अंत मरे है हाड़-मास का शरीर॥ ◆मेरे_राम◆ ©Death_Lover #ramnavmi #मेरे_राम #प्रेम #जगत #जीवन #मरण #यथार्थ #जागृति #माया #भौतिकवाद
Bharat Bhushan pathak
आज दर्द सब झेल लेते हैं, शायद कब्र लाजवाब होगी। आज बैचेनी ही बैचेनी है, शायद कब्र में पुरसुकूँ लेटूँ। इल्म मुहब्बत जो, सिखाते हैं जहाँवाले, वो नफ़रतों की , कई किताब पढ़ बैठे हैं। ©Bharat Bhushan pathak #फलसफा_जिंदगी_का_ऐसा_भी #जीवनकाअफ़साना #जीवनअनुभव #यथार्थ #nojohindi #andaazebayaan#kuchhalfaaz#untold आज दर्द सब झेल लेते हैं, शायद कब्र लाजवाब होगी। आज बैचेनी ही बैचेनी है, शायद कब्र में पुरसुकूँ लेटूँ। इल्म मुहब्बत सिखाते हैं, जो जहाँ वाले।
#फलसफा_जिंदगी_का_ऐसा_भी #जीवनकाअफ़साना #जीवनअनुभव #यथार्थ #nojohindi #andaazebayaan#kuchhalfaaz#untold आज दर्द सब झेल लेते हैं, शायद कब्र लाजवाब होगी। आज बैचेनी ही बैचेनी है, शायद कब्र में पुरसुकूँ लेटूँ। इल्म मुहब्बत सिखाते हैं, जो जहाँ वाले।
read moreDeath_Lover
यहाँ प्रत्येक जीव स्वयं को, इसी भ्रम में भ्रमित रखता है कि मृत्यु किसी एक निश्चित वक़्त पर होगी। जबकि मृत्यु प्रतिपल घटित हो रही है॥ ◆तत्वमसि◆ ©Death_Lover #fisherman #मेरे_राम #प्रेम #मृत्यु #तत्वमसि #यथार्थ #आध्यात्मिक #जागृति #Awareness
Bharat Bhushan pathak
उसने जब पूछना चाहा, तो उसूलों की किताब थमा दी गयी। सच बोलते ही उसके, बस खिताब़ दमा दी गयी। बयाँ जब दर्द उसने की, तारीफों के पुल बना डाले। सूरते-हाल कहने पर, उससे कहा कि यूँ बकवास- न तू कर! हक की बात करने को यहाँ पे नाम कितने हैं। ©Bharat Bhushan pathak #यथार्थ उसने जब पूछना चाहा, तो उसूलों की किताब थमा दी गयी। सच बोलते ही उसके, बस खिताब़ दमा दी गयी। बयाँ जब दर्द उसने की, तारीफों के पुल बना डाले।
#यथार्थ उसने जब पूछना चाहा, तो उसूलों की किताब थमा दी गयी। सच बोलते ही उसके, बस खिताब़ दमा दी गयी। बयाँ जब दर्द उसने की, तारीफों के पुल बना डाले।
read moreDeath_Lover
जीवनभर न हो सके, आंचल से आजाद। जब कीचड़ से आदमी, इन्द्रधनुष हो जाए। हम तो मस्त कबीर हैं, किसके आए हाथ। मरने वालों देखना, हम पर आंच न आए। ©Death_Lover #holikadahan #कबीर #आज़ाद #यथार्थ #सच
#holikadahan #कबीर #आज़ाद #यथार्थ #सच
read moreDeath_Lover
आज मेरा बोझ ये जो चार लोग मिलकर उठाने से कुछ दूर चलते ही कांधा बदल रहें है न, इस बोझ के साथ-साथ न जाने कितने और बोझ ताउम्र उठाता रहा हूँ ॥ ◆ख़्वाब-ए-लाश◆ ©Death_Lover #raindrops #मौत #लाश #मुर्दा #यथार्थ #अंत #अनन्त