Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हे जो याद रखता हूँ तो बाकी भूल जाता हूँ सुना

तुम्हे जो याद रखता हूँ तो बाकी भूल जाता हूँ
सुना  देता  हूँ ऊला और सानी भूल जाता हूँ

बहुत धड़के है दिल मेरा वो जब टीवी में आती है
मैं अक्सर देख कर नोरा को बीवी भूल जाता हूँ

बहुत मशहूर ,है किस्से मेरी इस जिंदगानी के
मैं बचपन याद रखता हूं जवानी भूल जाता हूँ

तेरे हाथों को ले कर हाथ में जब बात करता  हूँ
पड़ी रहती है टेबल पे, मैं काफ़ी भूल जाता हूँ

बहुत  नारे  लगाता  हूँ  मैं अपने देश की खातिर
विदेशी   देखता  हूँ  और देसी भूल जाता  हूँ

बना लेता हूं चावल तो बिना बीवी की रहमत के
दिलानी दाल को कितनी है सीटी भूल जाता हूँ 1222*4  धुन कोई दीवाना कहता है 
पढ़ने मैं आप ज्यादा दिमाग़ न लगाए, क्योंकि लिखने वाले ने भी नही लगाया है। और ऐसा नहीं है की शायर लोग हर वक्त गम में डूबे या संजीदगी से भरे रहते है , आम इंसान है हम सब , इस लिए पढ़िए और मुस्कुराए 😊😊
मुश्किल शब्द के अर्थ
नोरा से मतलब नोरा फतेही से है
ऊला *** शेर का पहला मिसरा/ वाक्य
सानी *** शेर का दूसरा मिसरा/ वाक्य 
बाकी अल्फाज़ तो आप समझ ही जाएंगे
तुम्हे जो याद रखता हूँ तो बाकी भूल जाता हूँ
सुना  देता  हूँ ऊला और सानी भूल जाता हूँ

बहुत धड़के है दिल मेरा वो जब टीवी में आती है
मैं अक्सर देख कर नोरा को बीवी भूल जाता हूँ

बहुत मशहूर ,है किस्से मेरी इस जिंदगानी के
मैं बचपन याद रखता हूं जवानी भूल जाता हूँ

तेरे हाथों को ले कर हाथ में जब बात करता  हूँ
पड़ी रहती है टेबल पे, मैं काफ़ी भूल जाता हूँ

बहुत  नारे  लगाता  हूँ  मैं अपने देश की खातिर
विदेशी   देखता  हूँ  और देसी भूल जाता  हूँ

बना लेता हूं चावल तो बिना बीवी की रहमत के
दिलानी दाल को कितनी है सीटी भूल जाता हूँ 1222*4  धुन कोई दीवाना कहता है 
पढ़ने मैं आप ज्यादा दिमाग़ न लगाए, क्योंकि लिखने वाले ने भी नही लगाया है। और ऐसा नहीं है की शायर लोग हर वक्त गम में डूबे या संजीदगी से भरे रहते है , आम इंसान है हम सब , इस लिए पढ़िए और मुस्कुराए 😊😊
मुश्किल शब्द के अर्थ
नोरा से मतलब नोरा फतेही से है
ऊला *** शेर का पहला मिसरा/ वाक्य
सानी *** शेर का दूसरा मिसरा/ वाक्य 
बाकी अल्फाज़ तो आप समझ ही जाएंगे
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator

1222*4 धुन कोई दीवाना कहता है पढ़ने मैं आप ज्यादा दिमाग़ न लगाए, क्योंकि लिखने वाले ने भी नही लगाया है। और ऐसा नहीं है की शायर लोग हर वक्त गम में डूबे या संजीदगी से भरे रहते है , आम इंसान है हम सब , इस लिए पढ़िए और मुस्कुराए 😊😊 मुश्किल शब्द के अर्थ नोरा से मतलब नोरा फतेही से है ऊला *** शेर का पहला मिसरा/ वाक्य सानी *** शेर का दूसरा मिसरा/ वाक्य बाकी अल्फाज़ तो आप समझ ही जाएंगे #Smile #चावल #yqdidi #भूलना #yqlaughter #vishalvaid #विशालवैद #स्माइल_कीजिये