Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमसे पूछो ज़ख़्म दिल के कैसे होते हैं घर होकर भी

हमसे पूछो ज़ख़्म दिल के  कैसे होते हैं 
घर होकर भी लोग बेघर कैसे होते हैं 
दरिया थे जो करते थे हर बात पर हल्ला
हमसे सीखो खामोश समुंदर कैसे होते हैं 
माला में तो साथ में सब अच्छे लगते थे 
हमसे पूछो बिखरे मोती कैसे होते हैं 
सबकुछ जो मिल जाए तो ख़्वाहिश कैसी
हमसे पूछो टूटे इंसान कैसे होते हैं 
रोने को जब कोई भी कांधा मिल ना पाये
हमसे पूछो तन्हा आँसु कैसे होते हैं ।

©Mohsin Uttarakhandi
  #ArabianNight humse poocho

#ArabianNight humse poocho

27 Views