Nojoto: Largest Storytelling Platform

हिम्मत कर,सब्र कर,तू बिखर कर भी निखर जाएगा ये रात

हिम्मत कर,सब्र कर,तू बिखर कर भी निखर जाएगा
ये रात का है जो घना अंधेरा,वह भी छट जाएगा 
होगा सवेरा, बिखरेगी रोशनी,
होंगे अंकुरित बीज,जो बोए थे बरसों पहले 
कोशिश होगी समंदर को पार कर,उस पार जाने की 
रंग लाएगी मेहनत टूट कर बिखर जाने की
टूट चुकी आत्मा, सत्य को जानेगी....
बोए जो थे तुमने उन नन्हें सपनों को,
वो इसी धरा पर सफलता पाएंगे 
यह घने बादल भी छट जाएंगे...
 
सालों की कीचड़ को साफ करो,
पर्दो में कैद होकर मत रहो,
विफलताओं से तुम आंख मिलाओ,
वह आखिरी उम्मीद को जगाओ........

लिख डालो अपनी कहानी कि,दहशत हो जाए
जिद हो,जुनून हो,
हवस हो जाए जीतने की 
तुम दिल से,दिमाग से लड़ो,
लड़ो तुम आत्मा और शरीर से
बस रुको मत, थको मत ,जीतोगे 
तुम ही जीतोगे
जीतकर रहोगे 
यही सत्य है....
तुम्हारा अंतिम सत्य।

©durgesh Parwari.....shayar nadan
  #upsc #nojota #nojohindi #Jonoon #upscmotivation #upscaspirant #Zid #ummid