Find the Best ummid Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutaapse a ummid na thi love shayri 0, hindi shayari jindagi ne mujhe ek sabak sikha de kisi se koi ummid mat rakho main apne khush rakhna sikho, ummid na chodo dosto shayri in hindi 0, ummid quotes in hindi, ummid shayri in hindi 10,
Sh@kila Niy@z
White उसकी हर सदा दस्तक देती है दिल पर, आख़िर इंसान हूॅ़ मैं भी, पत्थर थोड़ी हूॅं मैं?? फ़िर उसकी हर सदा पर उस तक पहुॅंचने को बेचैन हो जाती हूॅं मैं । लेकिन फ़िर उसी के दिए हुए सवालो में इस क़दर उलझ जाती हूॅं मैं, कि चाह कर भी उस तक पहुॅंच नहीं पाती हूॅं मैं। अपने ही दिल को फ़िर बेचैन और तड़पता हुआ छोड़ देने पर मजबूर हो जाती हूॅं मैं । "उसने कहा है कि वो 'वो' है ही नहीं", फ़िर यही बात दिल को समझा कर अपने दिल को तसल्ली दे देती हूॅं मैं। और ये सब मेरे साथ इसलिए होता है क्यूॅंकि ... वो शख़्स साफ़-साफ़ और सीधी बातें करता नहीं, और उस से हर बार साफ़-साफ़, सीधी और सच्ची बातों की उम्मीद लगाए रहती हूॅ़ मैं। #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #sadaayen #dastak #ummid #nojotohindi #Quotes #18Jan
Sh@kila Niy@z
आज का सुकून बरक़रार रखना है तो आने वाले कल के बारे में सोच कर परेशान होना छोड़ दीजिए। सिर्फ़ परेशान होने से कल आने वाली मुश्किलात हल नहीं होंगी, इसलिए पुर-उम्मीद रह कर आने वाले कल के लिए हर वक़्त ख़ुद को तैयार रखा कीजिए। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #sukoon #ummid #koshish #nojotohindi #Quotes #26Dec #rays
Sh@kila Niy@z
©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #isteqaamat #Sabr #ummid #nojotohindi #Quotes #23Dec
Sh@kila Niy@z
White इंसान उम्मीदें भी तो हर किसी से नहीं लगाता ना?? इंसान अक्सर उम्मीद भी उन्हीं लोगों से रखता है जिन्हें वो अपना समझता है, जिन पर यक़ीन रखता है जिन के लिए अपने दिल में जज़्बात, एहसास रखता है, जिन्हें अपने दिल के पास रखता है। लेकिन जब वही लोग उसका बार-बार यक़ीन तोड़ देते हैं, हर बार उसे मायूस ही कर देते हैं, वो रिश्ते को बचाने की ख़ातिर बार-बार झुकता हो अगर तो उस के झुक जाने का भी अगर एहसास नहीं करते, तो फ़िर वो इंसान भी किस यक़ीन से उन लोगों से कोई उम्मीद रखे बताइए?? #bas yunhi ek sawaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Rishta #ummid #yaqeen #Sawal #nojotohindi #Quotes #28October
Sh@kila Niy@z
उम्मीद की कश्ती पर सवार नहीं होते जो लोग फ़िर किसी भी साहिल पर नहीं पहुॅंचते वो लोग ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Zindagi #ummid #saahil #nojotohindi #Quotes #27October
Sh@kila Niy@z
White किसी को सिर्फ़ दिल ही दिल में अपना समझ लेने से क्या होता है?? किसी को अगर आप अपना समझते हैं, उसे अहमियत देते हैं,उसकी क़दर करते हैं तो ये उस शख़्स को जताना, बताना और महसूस भी करवाना पड़ता है , ख़ास कर तब जब आप भी उस इंसान से इसी तरह की कोई उम्मीद रखते हैं। क्यूॅंकि कोई भी आप के दिल में झाॅंक कर ये देख तो नहीं सकता ना कि, आप किसके लिए क्या महसूस करते हैं, किस की कितनी क़दर करते हैं और किसे कितनी अहमियत देते हैं। ये बातें ऐसी होती हैं जो सामनेवाले इंसान को महसूस ही करवानी पड़ती हैं। और ये बातें उसे महसूस करवाए बिना अगर आप उस से कोई उम्मीद रखते हैं तो फ़िर शायद ग़लत ही करते हैं। #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #ummid #nojotohindi #Quotes #16october
#basekkhayaal #basyunhi #Dil #ehsaas #ummid #nojotohindi #Quotes #16october
read moreSh@kila Niy@z
हम लौट कर आ जाऍंगे बस ज़रा सा इंतज़ार करना तुम तब तक हमारी ख़ैरियत इस पते पर आ कर पता कर लेना तुम लिखना अपनी तहरीरों में सिर्फ़ खुशियाॅं और उम्मीदें, किसी से दूर होने के ग़म में मुब्तिला हो, ये लोगों पर ज़ाहिर न करना तुम यूॅं तो अभी लौट कर आ सकते हैं तुम्हारे पास लेकिन लोगों के शक को यक़ीन में बदलने का मौक़ा देना नहीं चाहते हैं हम लेकिन जब लौट कर आ जाऍंगे हम , बस उस वक़्त फ़िर एक बार हमें मायूस ना करना तुम। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #intazaar #ummid #nojotohindi #Quotes #3oct
#basekkhayaal #basyunhi #intazaar #ummid #nojotohindi #Quotes #3oct
read moreSh@kila Niy@z
न किसी का एहसान चाहते हैं हम। न किसी का नुक़सान चाहते हैं हम। ख़्वाहिश तो बस इतनी सी है कि, सिर्फ़ अपने हिस्से का आसमान चाहते हैं हम। ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ummid #Aasmaan #nojotohindi #Quotes #3oct shayari on life shayari in hindi
#basekkhayaal #basyunhi #ummid #Aasmaan #nojotohindi #Quotes #3oct shayari on life shayari in hindi
read moreSh@kila Niy@z
White वो समझे दर्द मेरा भी मैं बस ये चाहती हूॅं । वो गुज़रता है जिस तकलीफ़ से मैं भी तो उसी तकलीफ़ से गुज़रती हूॅं। और चाहती ही क्या हूॅं मैं उस से, बस ज़रा सा वक़्त ही तो चाहती हूॅं । उस से जुड़ी मेरी उलझनों को वो सुलझा दे ये उम्मीद मैं उस से रखती हूॅं । ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #ummid #nojotohindi #Quotes #30Sept
#basekkhayaal #basyunhi #ummid #nojotohindi #Quotes #30Sept
read more