Nojoto: Largest Storytelling Platform

White अक्सर होता है ऐसा,मगर हरबार नहीं होता,दिल से

White अक्सर होता है ऐसा,मगर हरबार नहीं होता,दिल से
 उतरे लोगो का मुझसे मान मनुहार नहीं होता//१
                                       
 मन करता है ऐसे लोगो के गाल पे दो रख ही दूँ,
मगर मुझसे हरगिज ये हद पार नहीं होता//२

मुझे उसके घडीयली अश्कों पे एतमाद नहीं होता,वो
अब कितना भी यकी दिलाएं मगर एतबार नहीं होता//३

जो करता था फोन,और सन्देश,अब नहीं करता
 वो रिश्ता आगे चलाने को बेकरार नहीं होता//४

मै चक्रवृद्धि ब्याज का मारा उसे कर्ज कहां से देता,वो
      मेरी इस कशमकश को समझने मे तैयार नहीं होता//५            

अलगाव का जिसने भी किया हीला,जरूर उसे मजबूर
किया होगा,वरना अपनो से ऐसे कोई गद्दार नही होता//६

वो जिससे जब भी मिला चंद रोज़ उसका ही रहा,
के"शमा" ऐसा शख्स किसी का सच्चा यार नही होता//७
         
 #shamawritesBebaak

©shamawritesBebaak_शमीम अख्तर #milan_night अक्सर होता है ऐसा,मगर हरबार नहीं होता,दिल से उतरे लोगो का मुझसे मान मनुहार नहीं होता//१
मन करता है ऐसे लोगो के गाल पे दो रख ही दूँ,मगर मुझसे हरगिज ये हद पार नहीं होता//२

मुझे उसके घडीयली अश्कों पे *एतमाद नहीं होता,वो अब कितना भी यकी दिलाएं मगर एतबार नहीं होता//३*भरोसा

जो करता था फोन,और सन्देश,
अब नहीं करता,वो रिश्ता आगे चलाने को *बेकरार नहीं होता//४
*व्याकुल

#milan_night अक्सर होता है ऐसा,मगर हरबार नहीं होता,दिल से उतरे लोगो का मुझसे मान मनुहार नहीं होता//१ मन करता है ऐसे लोगो के गाल पे दो रख ही दूँ,मगर मुझसे हरगिज ये हद पार नहीं होता//२ मुझे उसके घडीयली अश्कों पे *एतमाद नहीं होता,वो अब कितना भी यकी दिलाएं मगर एतबार नहीं होता//३*भरोसा जो करता था फोन,और सन्देश, अब नहीं करता,वो रिश्ता आगे चलाने को *बेकरार नहीं होता//४ *व्याकुल #Live #shyari #rishte #urduadab #shamawritesBebaak

378 Views