निधि और सुरेश की लड़ाई हुई थी कुछ दिन से दोनों बोल नहीं रहे थे
बात छोटी थी पर होते होते बात बहुत बड़ी हो गई
अब बात दोनों की इगो पर आ गई थी
दोनों बोलने बंद हो गए थे
अजनबी जैसे रहते
सुरेश को एक दिन एहसास हुआ इतनी नाराजगी ठीक नहीं
वो इधर उधर निधि को देखने लगा
निधि उस वक़्त किचन मे काम कर रही थी #Love#LoveStory#couplelove