जो कहना है कह दो
मन मे मत रखो
ऐसा लगता जैसे जानते हम पहले से
नजरे ना चुराओ
आँखों को बात कहने दो
बिन बात के भी बात कर लो
हर बार कारण होना ही जरूरी नहीं
बिन कारण भी बोल लो कभी #कविता
Vivek
आईने ने पूछ लिया
ये सुन्दरता किसके लिए
किसके लिए ये इठलाना
क्या तुम्हें है किसी से प्यार
आईना पूछे
ये अनायास मुस्कान किसके लिए
क्या कोई दिल को भा गया
क्या कोई खुशी का कारण बन गया #लव
Vivek
बिन कहे समझ जाते
जरूरत कहां शब्दों की
बिन कहे सुन लेते
दिल ही कह देता सब
बिन कहे समझ लेते सब
आंखे पड़ लेते हो
बिन कहे सब जान लेते
दिल मे ही रहते हो #Love
Vivek
निधि और सुरेश की लड़ाई हुई थी कुछ दिन से दोनों बोल नहीं रहे थे
बात छोटी थी पर होते होते बात बहुत बड़ी हो गई
अब बात दोनों की इगो पर आ गई थी
दोनों बोलने बंद हो गए थे
अजनबी जैसे रहते
सुरेश को एक दिन एहसास हुआ इतनी नाराजगी ठीक नहीं
वो इधर उधर निधि को देखने लगा
निधि उस वक़्त किचन मे काम कर रही थी #Love#LoveStory#couplelove
Vivek
चलता चल पथिक
हौसलो की परीक्षा ये
क्या करेगी मुश्किलें भी
जब पहले ही ठान लिया
चलता चल पथिक
हरपल बढ़ता चल
रुक जाना ना अभी
नहीं तो मंजिल हो जाएगी दूर #शायरी
Vivek
Record बनाने पड़ते हैं
रिकार्ड बने हुए नहीं होते
Record टूटते है बनते हैं
रिकार्ड बनते ही टूटने के लिए
रिकार्ड कुछ ऐसे होते हैं
जिन्हें कोई नहीं तोड़ पाता
बस रिकार्ड बनकर याद रहते #स्पोर्ट्स
Vivek
सोनिया और उज्ज्वल की शादी को 2 महीने हुए थे पर दोनों के पास समय नहीं होता था
या एक दूसरे की कमी देखते
कुछ महीने यू ही निकले
एक दिन अचानक मौसम खराब हुआ
बादल गरजे
थोड़ी देर मे तेज बारिश होने लगी
दोनों बारिश एंजॉय करने लगे
बारिश बहुत देर तक होती रही #लव