Nojoto: Largest Storytelling Platform
vivekwarman3217
  • 53Stories
  • 46Followers
  • 1.3KLove
    8.4KViews

Vivek

  • Popular
  • Latest
  • Video
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

सुदूर चलना पड़ता
तब जाकर
खुद की तलाश खत्म हुई
जिंदगी सफर ही ऐसे शुरू करती है
जो खुशी मे पता नहीं पड़ते

©Vivek
  #achievement
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

kqmjor nahi ho utho
pure karo sapne apne 
jo haste hai unhe bin kahe jawab do

©Vivek
  #Female
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

tera pyaar 
saanso me shamil hai 
tu pass na hokar bhi 
pass hai

©Vivek
  #Jack&Rose
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

प्यार को शब्दों की जरूरत नहीं
प्यार बस आँखों मे नजर आता है
प्यार परवाह मे दिखता है

©Vivek
  #JodhaAkbar
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

मौन का जादू

©Vivek जो कहना है कह दो
मन मे मत रखो
ऐसा लगता जैसे जानते हम पहले से
 नजरे ना चुराओ
 आँखों को बात कहने दो
  बिन बात के भी बात कर लो
  हर बार कारण होना ही जरूरी नहीं
   बिन कारण भी बोल लो कभी

जो कहना है कह दो मन मे मत रखो ऐसा लगता जैसे जानते हम पहले से नजरे ना चुराओ आँखों को बात कहने दो बिन बात के भी बात कर लो हर बार कारण होना ही जरूरी नहीं बिन कारण भी बोल लो कभी #कविता

6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

ये होंठ तुझसे मिले
अलग ही एहसास हो
ना याद रहे कुछ भी
बस याद रहे तू ही
तू और तेरी बातें

©Vivek
6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

सुन्दरता किसके लिए

©Vivek
  आईने ने पूछ लिया
ये सुन्दरता किसके लिए
 किसके लिए ये इठलाना
  क्या तुम्हें है किसी से प्यार
   आईना पूछे
    ये अनायास मुस्कान किसके लिए
     क्या कोई दिल को भा गया
     क्या कोई खुशी का कारण बन गया

आईने ने पूछ लिया ये सुन्दरता किसके लिए किसके लिए ये इठलाना क्या तुम्हें है किसी से प्यार आईना पूछे ये अनायास मुस्कान किसके लिए क्या कोई दिल को भा गया क्या कोई खुशी का कारण बन गया #लव

6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

जरूरत नहीं शब्दों की

©Vivek
  बिन कहे समझ जाते
जरूरत कहां शब्दों की
 बिन कहे सुन लेते
  दिल ही कह देता सब
   बिन कहे समझ लेते सब
   आंखे पड़ लेते हो
    बिन कहे सब जान लेते
    दिल मे ही रहते हो

बिन कहे समझ जाते जरूरत कहां शब्दों की बिन कहे सुन लेते दिल ही कह देता सब बिन कहे समझ लेते सब आंखे पड़ लेते हो बिन कहे सब जान लेते दिल मे ही रहते हो #Love

6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

नाराजगी और प्यार

©Vivek
  निधि और सुरेश की लड़ाई हुई थी कुछ दिन से दोनों बोल नहीं रहे थे
बात छोटी थी पर होते होते बात बहुत बड़ी हो गई
अब बात दोनों की इगो पर आ गई थी
  दोनों बोलने बंद हो गए थे
  अजनबी जैसे रहते
   सुरेश को एक दिन एहसास हुआ इतनी नाराजगी ठीक नहीं
 वो इधर उधर निधि को देखने लगा
 निधि उस वक़्त किचन मे काम कर रही थी

निधि और सुरेश की लड़ाई हुई थी कुछ दिन से दोनों बोल नहीं रहे थे बात छोटी थी पर होते होते बात बहुत बड़ी हो गई अब बात दोनों की इगो पर आ गई थी दोनों बोलने बंद हो गए थे अजनबी जैसे रहते सुरेश को एक दिन एहसास हुआ इतनी नाराजगी ठीक नहीं वो इधर उधर निधि को देखने लगा निधि उस वक़्त किचन मे काम कर रही थी #Love #LoveStory #couplelove

6b51dff0c05641f7c0c25cc5fd81760f

Vivek

पथिक
चलता चल

©Vivek
  चलता चल पथिक
हौसलो की परीक्षा ये
 क्या करेगी मुश्किलें भी
  जब पहले ही ठान लिया
   चलता चल पथिक
    हरपल बढ़ता चल
     रुक जाना ना अभी
     नहीं तो मंजिल हो जाएगी दूर

चलता चल पथिक हौसलो की परीक्षा ये क्या करेगी मुश्किलें भी जब पहले ही ठान लिया चलता चल पथिक हरपल बढ़ता चल रुक जाना ना अभी नहीं तो मंजिल हो जाएगी दूर #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile