Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ये तारों भरा आसमान, शोभा बढ़ाता सुंदर चंद्रम

White ये तारों भरा आसमान,
शोभा बढ़ाता सुंदर चंद्रमा।
अंधेरों में भी उम्मीद नजर आती हैं,
ख्वाहिशें और बढ़ जाती है।
आंखें उनको तकती रहती है,
कुछ करने को कहती है।
ये  आसमान बड़ा ही 
लगता प्यारा है,
ईश्वर ने उसे बड़े ही 
प्यार से संवारा है।
प्रकृति का अनमोल खज़ाना है,
अद्भुत चीजों को खोज निकाला है।

©Shishpal Chauhan
  # उदासी में उम्मीद

# उदासी में उम्मीद #कविता

126 Views