White खुद राम बनकर खुद के रावण को जलाना है, काम, क्रोध, लोभ, मोह, माया, मत्सर, कामना, वासना, द्वेष, घृणा इनको विवेक और संयम के बाणों से काटना है। शायद युद्ध बहुत कठिन हो, हार की संभावना हो। अपने राम को सशक्त रखना भले ही रावण तुम्हारी प्रेरणा हो। ©Ananta Dasgupta #Dussehra