Nojoto: Largest Storytelling Platform

आजादी किस काम की बेटी को न पढ़ा सके, मां बाप कोसते

आजादी किस काम की बेटी को न पढ़ा सके,
मां बाप कोसते होंगे ऐसे नसीब को जो हिमांशु  अपना फर्ज न निभा सके,
यहां सच्चाई छुपाने के लिए सबूतों को जलाते है,
यहां औरत की कमजोरी को मर्दाना ताकत बताते है,
दिल डरे किसी का बुरा करने से,
आप इतनी घनोनी हरकत कर आप खुद को भारतीय बताते हो,
सिर्फ कहने से कुछ नहीं होगा हमें उठाना होगा कदम समाज को बदलने के लिए,
इसलिए ताकि हमारी आने वाली बहन,बेटी चैन से जीए,
अर्जुन को भी गलती का एहसास कराने के लिए अपनों का संहार था करना पड़ा,
कोई कदम तो उठाए इन दरिंदो के खिलाफ हो जायेगा पूरा देश खड़ा,
ऐसा कर आप इंसानियत की मिसाल बनाते हो,
आप इतनी घनोनी हरकत कर आप खुद को भारतीय बताते हो,
भारत है वीर जवानों की धरती,
या तो धर्म की रक्षा की या उठ गई अर्थी,
अब तो देश की रक्षक की बलात्कार कर हत्या करदी,
अब अंत होगा बस हद करदी,
आप इसे लोकतंत्र कहते हो लड़की की आवाज दबाने को,
आप इतनी घनोनी हरकत कर आप खुद को भारतीय बताते हो

©Himanshu Sharma
  #justiceformoumita