Nojoto: Largest Storytelling Platform

White जिंदगी, एक सफ़र है अनगिनत किताब की, हर पन्न

White जिंदगी, एक सफ़र है अनगिनत किताब की, 
हर पन्ने पर छाया है अलग अलग मंज़र नए।

सपनों की उड़ान, असमान के ख्वाब,
 हर दिन एक नया इम्तिहान, हर रोज़ एक नया सवाल।

चलते रहें, मन्जिल की तलाश में, 
हर कदम पर खुद से लड़ते हुए, खुद को पहचानते हुए।

कुछ पल खुशियों के, कुछ पल ग़मों के, 
मिलते हैं यहाँ नाज़ुक रिश्ते, बंधनों के।

जिंदगी, एक नया सफ़र हर रोज़, 
हर मोड़ पर एक नया सवाल, एक नया जवाब।

लिहाज़ा इसे समझो, इसे जीते रहो, क्योंकि जिंदगी, 
खुदा का ख़ास तोहफ़ा है, जो हर पल आपको देता है नया सबक।

©Shailendra Gond kavi
  #emotional_sad_shayari #Shailendra_Gond_kavi #Nojoto