Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक पल ज़िंदगी में थम कर भी देखा मैंने मेरे साथ वाल

एक पल ज़िंदगी में थम कर भी देखा मैंने
मेरे साथ वाले बहुत आगे निकल गए
और मैं..........
खैर वो कभी साथ थे ही नहीं।

यहीं वास्तविक ज़िंदगी होती हैं।

आपके साथ भले ही हज़ार लोग खड़े होंगे
लेकिन जब आप एक पल के लिए भी रुकोगे
तो वो हज़ार लोग आपको अकेला छोड़ निकल जाएंगे
और अंत में हमें साथ मिलेगा सिर्फ़ खुद का।

इस संसार में हमारा कोई जीवनसाथी हैं तो वो
हम खुद ही हैं।

©Nikhil Agarwal
  #TiTLi #Love #Life #Partner #Alone #Lost #Broken #Mahek #Nojoto #nojohindi