Nojoto: Largest Storytelling Platform

कोई आ जाता है कुछ ऐसे जैसे आ पाता नहीं हर कोई भागत

कोई आ जाता है कुछ ऐसे
जैसे आ पाता नहीं हर कोई
भागती हुई ज़िन्दगी में 
जब थकी-थकी सी रह जाती है साँसे
आ जाता है कोई 
जो भर जाता है साँसे थोड़ी सी नयी
और ठहर सी जाती है ज़िन्दगी
उसके इर्द-गिर्द ही कहीं
उसके होने से
ज़िन्दगी का अधूरापन भरने लगता है
और ये जो वक़्त है ना
सिर्फ उसके साथ ही काटने को मन करता है

कोई आ जाता है ऐसे
जो अपने जज्बातों से बहकाने लगता है
जो ख्वाबों की दुनिया दिखाने लगता है
उसे देखने की लत पकड़ने लगती है आँखों को
और उसके नाम से धड़कने लगती है साँसे
वो ना कोई अपना होता है
ना ही पहले कभी उससे मिले होते है
पर ज़िन्दगी के सफर का वो मुसाफ़िर
जो बस अचानक ही मिल जाता है
सिर्फ उसके सहारे 
जीने को मन करता है पूरी ज़िंदगी---अभिषेक राजहंस कोई आ जाता है ऐसे
कोई आ जाता है कुछ ऐसे
जैसे आ पाता नहीं हर कोई
भागती हुई ज़िन्दगी में 
जब थकी-थकी सी रह जाती है साँसे
आ जाता है कोई 
जो भर जाता है साँसे थोड़ी सी नयी
और ठहर सी जाती है ज़िन्दगी
उसके इर्द-गिर्द ही कहीं
उसके होने से
ज़िन्दगी का अधूरापन भरने लगता है
और ये जो वक़्त है ना
सिर्फ उसके साथ ही काटने को मन करता है

कोई आ जाता है ऐसे
जो अपने जज्बातों से बहकाने लगता है
जो ख्वाबों की दुनिया दिखाने लगता है
उसे देखने की लत पकड़ने लगती है आँखों को
और उसके नाम से धड़कने लगती है साँसे
वो ना कोई अपना होता है
ना ही पहले कभी उससे मिले होते है
पर ज़िन्दगी के सफर का वो मुसाफ़िर
जो बस अचानक ही मिल जाता है
सिर्फ उसके सहारे 
जीने को मन करता है पूरी ज़िंदगी---अभिषेक राजहंस कोई आ जाता है ऐसे