Nojoto: Largest Storytelling Platform

वफाई वही अंधेरी रात में जब मैं घर लोट रहा था तो

वफाई

 वही अंधेरी रात में जब मैं घर लोट रहा था
तो तुझें खोने की डर से मैं पलट कर देख रहा था
जब मैं चलता था तो मेरी परछाईं भी मेरी साथ छोड देती थी
कीसी पे क्या भरोसा करु यह रात मुझे सिखाती थी
पर तेरे वादे याद आती थी तो घर की तरफ बढ जाता था
वही अंधेरी रात में जब मैं घर लौट रहा था
वही अंधेरी रातों का मिलना तेरा मुझे कह रहा था
तुझें ही मेरी जिंदगी की ख्वाहिश बना लूॅं चलते चलते सोच रहा था
वही अंधेरी रात में जब मैं घर लौट रहा था

आकाश तायडे.. just trying to write
वफाई

 वही अंधेरी रात में जब मैं घर लोट रहा था
तो तुझें खोने की डर से मैं पलट कर देख रहा था
जब मैं चलता था तो मेरी परछाईं भी मेरी साथ छोड देती थी
कीसी पे क्या भरोसा करु यह रात मुझे सिखाती थी
पर तेरे वादे याद आती थी तो घर की तरफ बढ जाता था
वही अंधेरी रात में जब मैं घर लौट रहा था
वही अंधेरी रातों का मिलना तेरा मुझे कह रहा था
तुझें ही मेरी जिंदगी की ख्वाहिश बना लूॅं चलते चलते सोच रहा था
वही अंधेरी रात में जब मैं घर लौट रहा था

आकाश तायडे.. just trying to write