Nojoto: Largest Storytelling Platform

हे राम मेरे हे राम मेरे तुम्हें धन्य कहूं , या त

हे राम मेरे 

हे राम मेरे तुम्हें धन्य कहूं ,
या तेरी भक्ति की प्रशंसा कहूं।।

मैं नर हूं तुम नारायण हो,
में दास हूं तुम हो प्रभु मेरे 
हे नाथ सकल संपदा सभी ,
हे भगवान तुम्हारे चरणों में।।

जब जब नाम लेती हूं मैं
प्रभु स्मरण तब करती हूं
भक्ति में तेरे हैं सच्चा धन
राम नाम का मनका जपती हूं ।।

है कठिन समय यदि जीवन में,
तो सरल  राम का नाम भी है
क्यों तड़प उठाइए मानव मन
हां जब जाना राम के धाम ही है ।।

@आशी प्रतिभा दुबे ( स्वतंत्र लेखिका)
मध्य प्रदेश ग्वालियर

©Pratibha Dubey #राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हे राम मेरे 

हे राम मेरे तुम्हें धन्य कहूं ,
या तेरी भक्ति की प्रशंसा कहूं।।

मैं नर हूं तुम नारायण हो,
में दास हूं तुम हो प्रभु मेरे 
हे नाथ सकल संपदा सभी ,
हे भगवान तुम्हारे चरणों में।।

जब जब नाम लेती हूं मैं
प्रभु स्मरण तब करती हूं
भक्ति में तेरे हैं सच्चा धन
राम नाम का मनका जपती हूं ।।

है कठिन समय यदि जीवन में,
तो सरल  राम का नाम भी है
क्यों तड़प उठाइए मानव मन
हां जब जाना राम के धाम ही है ।।

@आशी प्रतिभा दुबे ( स्वतंत्र लेखिका)
मध्य प्रदेश ग्वालियर

©Pratibha Dubey #राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं