Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना सुनो किसी की आह ना सुनो किसी की वाह चलते रहो तन

ना सुनो किसी की आह
ना सुनो किसी की वाह
चलते रहो तन्हा
ना रखो किसी के संग की चाह
ना सुनो किसी की आह
प्यार है फालतू की चीज़
हाथ बचाओ ओर निकलो अपनी राह
हो जिसमें ज्यादा अहं
वो डूबेगा एक दिन तय ह
तुम तो डूबोगे सनम 
हमे भी ले डूबोगे 
जान बचाओ ओर निकलो अपनी राह
ना सुनो किसी की आह
ना सुनो किसी की वाह
ओर सब रखो , ना रखो किसी से नेह 
नही तो आंखों से बरसते रहेंगे मेह
ना सुनो किसी की आह # स्नेह (  तुम्हारे लिये  )
ना सुनो किसी की आह
ना सुनो किसी की वाह
चलते रहो तन्हा
ना रखो किसी के संग की चाह
ना सुनो किसी की आह
प्यार है फालतू की चीज़
हाथ बचाओ ओर निकलो अपनी राह
हो जिसमें ज्यादा अहं
वो डूबेगा एक दिन तय ह
तुम तो डूबोगे सनम 
हमे भी ले डूबोगे 
जान बचाओ ओर निकलो अपनी राह
ना सुनो किसी की आह
ना सुनो किसी की वाह
ओर सब रखो , ना रखो किसी से नेह 
नही तो आंखों से बरसते रहेंगे मेह
ना सुनो किसी की आह # स्नेह (  तुम्हारे लिये  )

# स्नेह ( तुम्हारे लिये ) #शायरी