Nojoto: Largest Storytelling Platform

जीत जीत है उसी का नाम


जीत



जीत है उसी का नाम                                                        
    जी करे तो कर वो काम                                                        
          ना करे तो छोड़ दे                                                                       
  छोड़ दे, हाँछोड़ दे                                                              
हार का अंजाम तु सह सके तो छोड़ दे;                           

                                                                     पंख फैलाना जीत है
                                                                          कि उड़ ही जाना जीत है
                                                                       उड़ के जो आसमान मे
                                                                          हाथ ना आना बाज के;

 जीत है उस बात की                                                     
कि जीत है                                                                  
 हाँ जीत है कि बच सके                                                 
 बच सके उस जाल से                                                    
जाल से चालबाज से                                                    
 मायावी इम्तिहान से;                                                   

                                                                  चाँद की ये चाँदनी
                                                                      मिट सकी ना रात से 
                                                                    रात से, अंधकार से 
                                                                       ना भानु के प्रकाश से;

       जीत है उस बात की                                                     
कि चल सके है साथ भी;                                       
साथ भी है ना अगर                                               
तो जीत ही है उस डगर;                                         

                                                                             साथी का क्यों कर मलाल
                                                                     साथ का तु पूछ हाल
                                                                       जो साथ-साथ चल सके
                                                                      वो साथ - साथ ही गिरे
                                                                      एक ही अगर गिरा तो
                                                                      सात बार साथ ही गिरे;

©ANKUR MITAWA
  #jeet#poem#hindi kavita#trending#thebestpoem#jeetjazzbaatki#kavita
ankurmitawa7553

ANKUR MITAWA

New Creator

#jeet#poem#Hindi kavitatrendingthebestpoemjeetjazzbaatkikavita #कविता

13,484 Views